हजारीबाग पुलिस हाई अलर्ट पर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चौपारण चोरदाहा चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
हजारीबाग पुलिस हाई अलर्ट पर :16.5 लाख रुपये नकद और विदेशी शराब जब्त :
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पड़ोसी राज्य बिहार के गया जिला पुलिस के साथ समन्वय बैठक की गई है। चौपारण चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है और विशेष जांच अभियान जारी है। एसपी ने जानकारी दी कि जांच के दौरान पिछले एक सप्ताह में लगभग 16.5 लाख रुपये नकद और विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए हजारीबाग पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। अंजनी अंजन ने कहा कि यदि बिहार पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्रों में सहायता की आवश्यकता पड़ी तो हजारीबाग जिला पुलिस पूरी तरह तैयार है। प्रशासन के इस सख्त रुख के फिलहाल सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights







