मंत्री प्रेम कुमार के नामांकन में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, बेलागंज से विश्वनाथ यादव ने भी भरा पर्चा
गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गया महानगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज अपना पर्चा भरा। वहीं बेलागंज विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार उर्फ विश्वनाथ यादव ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा नीतीश के नेतृत्व में NDA की ही सरकार बनेगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रेम कुमार की नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे। बिहार में लगातार विकास हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और सुशासन बिहार में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास के कई काम हो रहे हैं। हमें उम्मीद है आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने किया नामांकन
बेलागंज विधायक मनोरमा देवी डीआरडीए कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मनोरमा देवी के महिला कार्यकर्ताओं ने ने स्वागत किया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए मनोरमा देवी ने कहा कि इस बार फिर चुनाव जीतेंगे, फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।
राजद प्रत्याशी ने कहा- हम भी बेरोजगार हैं, तेजस्वी को CM बनाना है, रोजगार में बिहार लाना है
इस बार हम सभी लोग क्षेत्र में बेरोजगारी और शिक्षा का मुद्दा लेकर जा रहे हैं। 20 साल में वर्तमान की सरकार बिहार में बेरोजगारी बढ़ा दिया है। हर युवक उन्होंने बेरोजगार बना दिया है। हम भी बेरोजगार हैं। इस बार बेरोजगारी सरकार को भगाने हैं तेजस्वी को सीएम बनाना है रोजगार बिहार में लाना है।
ये भी पढ़े : बिहार का विधानसभा चुनाव और पार्टियों में टिकट के लिए उपेक्षित होते कार्यकर्ता…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights