तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अरुण साव ने भरा पर्चा, बोले- इस बार INDIA की बनेगी सरकार
मुंगेर : तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अरुण साव ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान क्षेत्र में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर अरुण शाव ने कहा कि तारापुर की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।
उन्होंने दावा किया कि तारापुर ही नहीं, पूरे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारे नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक नया बिहार बनाया जाएगा।
अरुण शाव ने भाजपा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा
तारापुर विधानसभा सीट इस बार बेहद चर्चित हो गई है। क्योंकि यहां सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां सम्राट चौधरी ने एनडीए की ओर से नामांकन कर ताल ठोकी है। वहीं अरुण साव ने महागठबंधन की ओर से मुकाबला स्वीकार कर चुनावी जंग को रोचक बना दिया है।
यह भी पढ़े : तारापुर से जनसुराज प्रत्याशी डॉ. संतोष सिंह ने भरा पर्चा, सम्राट चौधरी को देंगे टक्कर…
गौतम कुमार का रिपोर्ट
Highlights