मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में पारु विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय नॉमिनेशन कर दिया है। अशोक सिंह पारु से लगातार चार बार से विधायक हैं। इस बार पारु सीट आएलएम के हिस्से में गई। जिसके प्रत्याशी मदन चौधरी प्रत्याशी बने हैं। टिकट कटने से नाराज अशोक सिंह ने आज निर्दलीय नामांकन किया।
अशोक सिंह बोले- दलाल है नित्यानंद राय, उसी ने टिकट कटवाया, मैं किसी का पैर नहीं पकडूंगा
वहीं उन्होंने इस दौरान नित्यानंद राय पर जमकर प्रहार किया है। नॉमिनेशन करके निकले विधायक अशोक सिंह ने नित्यानंद राय को दलाल कहा। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय दलाली करके टिकट बेचवाया है। उन्होने कहा कि पारु जनता सबक सिखाएगी।
मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा सीटों के लिए नॉमिनेशन खत्म, कई दिग्गज नेताओं ने किया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज खत्म हो गई है। मुजफ्फरपुर के भी 11 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन समाप्त हो गया है। नॉमिनेशन के आखिरी दिन मुजफ्फरपुर समाहरणालय में प्रत्याशी और उनके समर्थकों की देर शाम तक भारी भीड़ मौजूद रही। मुजफ्फरपुर में आज कई बड़े चेहरों ने नामांकन किया। जिसमें मंत्री राजू सिंह, पूर्व मंत्री अजीत कुमार सहित बीजेपी से बागी हुए बीजेपी विधायक अशोक सिंह भी शामिल है जो निर्दलीय मैदान में उतरे हैं।
कुढ़नी विधानसभा से बीजेपी छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
वहीं कुढ़नी विधानसभा से बीजेपी छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले धर्मेंद्र कुमार उर्फ अबोध साह एनडीए प्रत्याशी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता को मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। मुजफ्फरपुर जिला के 11 विधानसभा सीटों के लिए आखिरी दिन मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रंजन कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी, काँटी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार, साहेबगंज विधानसभा से बीजेपी के राजू सिंह और महागठबंधन से पृथ्वीनाथ राय, पारु विधानसभा से एनडीए के मदन चौधरी ने तो महागठबंधन से शंकर यादव ने नामांकन किया।
वर्तमान BJP MLA अशोक सिंह ने निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा है
वहीं पारु विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा है। वहीं मीनापुर विधानसभा से एनडीए के अजय कुशवाहा और महागठबंधन से मुन्ना यादव और कुढ़नी से राजद प्रत्याशी बबलू कुशवाहा ने नॉमिनेशन किया है। वहीं बरुराज विधानसभा से बीजेपी के अरुण सिंह और राजद से ई राकेश कुमार ने नामांकन किया है। वहीं बोचहां विधानसभा से लोजपा (रामविलास) की बेबी कुमारी और औराई विधानसभा से महागठबंधन के भोगेन्द्र सहनी ने नॉमिनेशन किया। सकरा विधानसभा से कांग्रेस के उमेश राम ने भी आखिरी दिन नामांकन किया।
यह भी पढ़े : विनय बिहारी, मंत्री रेणु देवी व नारायण साह ने किया नॉमिनेशन, कई बड़े नेता रहे मौजूद…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights