हाथी से सवार होकर पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी धीरज सिंह, जदयू प्रत्याशी जमा खान पर बोला तीखा हमला
भभुआ (कैमूर) : बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल पूरे जोश पर है। प्रत्याशी मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए अनोखे अंदाज अपना रहे हैं। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरज सिंह उर्फ भान सिंह ने अपने चुनावी अंदाज से सबको चौंका दिया। बीएसपी का चुनाव चिन्ह हाथी होने के कारण, वे हाथी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे।
धीरज सिंह ने JDU प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जमा खान पर बोला तीखा हमला
जदयू प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जमा खान पर धीरज सिंह ने कहा कि मंत्री सिर्फ हूटर वाले लोग हैं जो हूटर बजाकर जनता के बीच जाते हैं, लेकिन विकास का कोई काम नहीं किया। सिर्फ झूठे वादे करते हैं। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है, जनता इस बार आशीर्वाद देगी और मैं अधूरे विकास कार्यों को पूरा करूंगा।
चैनपुर अभी भी विकास से वंचित है – धीरज सिंह
धीरज सिंह ने आगे कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके हैं। जहां कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
ये भी पढे : बाबा बूढानाथ दरबार पहुँचे भागलपुर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, आज भरेंगे पर्चा
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights