Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनाव के समय जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 का मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस बरामद

जमुई : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मलयपुर थाना पुलिस और अर्धसैनिक बलों को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। तलाशी अभियान के दौरान एके-47 राइफल का एक मैगजीन जिसमें 10 जिंदा कारतूस लोडेड थे और अलग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है - SP विश्वजीत दयाल पूरे मामले को लेकर जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है और भयमुक्त वातावरण में चुनाव...

झामुमो पर आजसू का तंजः जरा भी स्वाभिमान बचा है तो राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो- प्रवीण प्रभाकर

Ranchi: बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट न मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर अब सहयोगी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। आजसू पार्टी ने झामुमो की राजनीति पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर उसमें थोड़ी भी आत्मसम्मान की भावना बची है तो उसे तुरंत राजद और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए। राजद और कांग्रेस से तुरंत नाता तोड़ना चाहिएः आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस और राजद ने झामुमो को उसकी “औकात” दिखा दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने झारखंड के मंत्री संजय...

बिहार चुनाव में झामुमो की लगातार बदलती रणनीतियों पर प्रतुल शाह देव ने कसा तंज, कहा- जेएमएम बन गई जेएमएम (यू)

Ranchi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की लगातार बदलती रणनीतियों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने इतनी बार ‘यू-टर्न’ मारा है कि अब उसे “जेएमएम (यू)” कहा जाना चाहिए। झामुमो की रणनीति और निर्णय पूरी तरह भ्रमित करने वालेः प्रतुल शाह देव ने कहा कि बिहार चुनाव में झामुमो की रणनीति और निर्णय पूरी तरह भ्रमित करने वाले रहे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में झामुमो ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, फिर यू-टर्न लेकर सीटों की संख्या 12 कर दी।...

TSPC Commander Nagina Arrest: पलामू पुलिस लेगी रिमांड, हथियार सप्लाई नेटवर्क पर हो सकते हैं बड़े खुलासे

TSPC Commander नगीना को यूपी एटीएस ने पकड़ा, पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी। हथियार सप्लाई और नक्सली नेटवर्क को लेकर कई खुलासे संभव।


TSPC Commander Nagina Arrest पलामू: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश एटीएस के हत्थे चढ़ा प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (TSPC) का सब-जोनल कमांडर नगीना अब पलामू पुलिस रिमांड पर आएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नगीना से पूछताछ में कई हथियारों की सप्लाई और नक्सली गतिविधियों से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद है।

नगीना को सितंबर के अंतिम पखवाड़े में यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि वह टीएसपीसी के सुप्रीमो शशिकांत के साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में दाखिल हो रहा था, उसी दौरान एटीएस ने उसे दबोच लिया। झारखंड सरकार ने नगीना पर ₹5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।


 Key Highlights:

  • यूपी एटीएस ने सितंबर में पकड़ा था TSPC नक्सली कमांडर नगीना।

  • नगीना पर ₹5 लाख का इनाम, पलामू पुलिस ने मांगी रिमांड।

  • 3 सितंबर की मनातू मुठभेड़ में दो जवान हुए थे शहीद।

  • 14 सितंबर की मुठभेड़ में मुखदेव यादव मारा गया था, नगीना भी था शामिल।

  • हथियार और नेटवर्क को लेकर पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

  • नगीना गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र का रहने वाला है।


TSPC Commander Nagina Arrest:

नगीना गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के सूअरजंघा झलकी गांव का निवासी है। वह लंबे समय से पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 3 सितंबर को पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। इस मुठभेड़ का मुख्य आरोपी नगीना ही था।

TSPC Commander Nagina Arrest:

इसके अलावा, 14 सितंबर को मनातू क्षेत्र में ही दूसरी मुठभेड़ में टीएसपीसी का 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था। दोनों घटनाओं में नगीना की सीधी भूमिका सामने आई है।

पुलिस का कहना है कि नगीना से पूछताछ के दौरान हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला, टीएसपीसी के फंडिंग नेटवर्क और स्थानीय सपोर्ट सिस्टम से जुड़ी जानकारियाँ मिलने की संभावना है। पलामू पुलिस ने उसे जल्द ही झारखंड लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

Related Posts

चाइनीस बल्ब के आगे फीका पड़ा मिट्टी के दीयों का उजाला,...

Palamu: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुम्हार टोली में रहने वाले कुम्हार समाज के लोग आज भारी परेशानी में हैं। मिट्टी के बर्तन और...

Palamu Bank Fraud: 9.67 करोड़ की हेराफेरी में Branch Manager गिरफ्तार,...

पलामू के दंगवार ग्रामीण बैंक में ₹9.67 करोड़ की हेराफेरी का आरोपी शाखा प्रबंधक बिहार के सासाराम से गिरफ्तार, फर्जी खातों से की गई...

Palamu News: कब्र से निकाला गया BA छात्रा का शव, परिजनों...

पलामू के होटवार गांव में बीए छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने शव दफना दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel