फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के बिहटा सरमेरा रोड किनारे एक तालाब से रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 14 साल की एक छात्रा का डेड बॉडी मिलने से सनसनी मची।
बताया जा रहा है कि सानिया कुमारी नामक छात्रा बृहस्पतिवार को स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी। सानिया के परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद 19 अक्टूबर 2025 को छात्रा के मिसिंग का मामला फतुहा थाना में दर्ज कर दिया था। रविवार की सुबह स्कूल ड्रेस में तालाब से छात्रा की डेड बॉडी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
छात्रा की डेड बॉडी विद्यालय से काफी दूर एक तलाब में मिला
छात्रा की डेड बॉडी विद्यालय से काफी दूर एक तलाब में मिला। जिससे छात्रा के परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हैं। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज लेकर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गहन छापेमारी महाअभियान, 2110 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट…
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights