गोपालगंज : बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने के साथ प्रचार अभियान भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज में दो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से पटना से गोपालगंज पहुंचे। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश की पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोरे विधानसभा में जीए उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुई, जबकि दूसरी जनसभा 12:30 बजे बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल मांझा के मैदान में आयोजित की जा रही है। एनडीए नेताओं ने इन जनसभाओं की पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें गठबंधन के सभी छह प्रत्याशी भी शामिल हैं।
CM नीतीश ने कहा- बिहार में 2005 के पहले कुछ नहीं था
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज की हथुआ विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘2005 के पहले कुछ नहीं था। हमने आते ही काम शुरू किया। हमने महिलाओं के लिए काम किया। उन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था।
नीतीश का RJD पर हमला, कहा- इनके राज में जनता नहीं, परिवार हुआ मजबूत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब-जब लालू परिवार को सत्ता मिली, उन्होंने राज्य का नहीं, अपने परिवार का विकास किया। हमारी सरकार ने सबके लिए काम किया, समाज में शांति और भाईचारा कायम किया। बुधवार को कटेया व माझा में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है, अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं।
यह भी देखें :
गोपालगंज के कटेया में पावर ग्रिड और सुधा दुग्ध प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है – नीतीश कुमार
गोपालगंज के कटेया में पावर ग्रिड और सुधा दुग्ध प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशियों सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडेय, रामसेवक सिंह, सुभाष सिंह, मिथिलेश तिवारी व मंजीत सिंह को विजयमाला पहनाई। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 1.21 करोड़ महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए गए हैं, यह राशि वापस नहीं ली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए पांच पांडवों की तरह एकजुट है और चट्टान की तरह खड़ा है।
NDA का मजबूत जनाधार, प्रचंड जीत का है आधार! – दिलीप जायसवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज गोपालगंज जिले के माधव उच्च विद्यालय मांझा के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित एनडीए समर्थित प्रत्याशीगण बैकुंठपुर (99) से भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी, बरौली (100) से जदयू प्रत्याशी मंजीत सिंह एवं गोपालगंज (101) से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह की आशीर्वाद जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित वरिष्ठ नेतागणों के साथ सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। गोपालगंज जिले की देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया। यहां की जनता जनार्दन ने अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ एनडीए के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास और प्रगति वाली सरकार की इच्छुक है।
यह भी पढ़े : चुनावी रण में कूदे नीतीश कुमार, मीनापुर में कर रहे हैं जनसभा, कहा- महागठबंधन में उलझन बरकरार
Highlights