Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट का लालू पर तंज, कहा- महागठबंधन में जबरदस्ती अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाया उम्मीदवार

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर से एनडीए के उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर राजद और महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने जबरदस्ती एक तरह से टॉर्चर कर सभी सहयोगी दलों के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर अपने बेटे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करवा लिया।सम्राट ने कहा- लालू यादव ने 15 सालों तक बिहार में राज किया भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि...

गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चालक 2 देश कट्टा व 4 गोली के साथ गिरफ्तार

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा चालक को दो देशी कट्टा एवं चार गोली के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-1 विवेक कुमार दीप ने बताया कि मनुआपुल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा चालक योगापट्टी की ओर से हथियार लेकर तुनिया विशुनपुर की तरफ आ रहा है। सूचना का सत्यापन करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चमैनिया पुल के पास छापामारी कर ई-रिक्शा सहित एक व्यक्ति हसमत अंसारी तुनिया विशुनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है। बता...

मांदर की थाप पर झूमते ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया सोहराय पर्व, किसानों ने की पशुधन की पूजा-अर्चना

Dhanbad: जिले के ग्रामीण अंचलों में सोहराय पर्व पूरे उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस मौके पर गांवों में खुशी और उमंग का माहौल देखने को मिला। मांदर और ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण देर शाम तक झूमते नजर आए। किसानों ने जताई कृतज्ञताः  सोहराय पर्व को किसानों का पर्व कहा जाता है। जिसमें वे अपने पशुधन- बैल, गाय और अन्य घरेलू पशुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। परंपरा के अनुसार इस दिन पशुओं को किसी भी प्रकार की खेती-बाड़ी में नहीं लगाया जाता, बल्कि उनकी देखभाल और सेवा की जाती है।सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने...

ED Fake Summon Alert: अब QR Code से पता चलेगा असली या फर्जी समन, तीन केस स्टडी से समझिए कैसे ठग बनाते हैं शिकार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

ईडी के नाम पर ठगी रोकने के लिए अब QR Code वाला समन जारी। बोकारो और रांची में करोड़ों की ठगी के तीन केस सामने आए। ईडी ने कहा – हम कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करते।


ED Fake Summon Alert:  रांची: ईडी (Enforcement Directorate) के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका अब साइबर अपराधियों के लिए आसान नहीं रहेगा।
एजेंसी ने अब क्यूआर कोड (QR Code) वाला समन भेजना शुरू कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर असली या फर्जी समन की सच्चाई जान सके।
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल के दिनों में “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं।

ईडी ने कहा है कि वह कभी भी किसी को ऑनलाइन गिरफ्तार (Online Arrest) नहीं करती है और न ही फोन या व्हाट्सऐप कॉल के जरिए जांच या धमकी देती है। अगर किसी को ऐसा कॉल मिले तो वह फौरन सावधान हो जाए और संबंधित थाने या साइबर सेल को सूचना दे।


Key Highlights

  • ईडी (Enforcement Directorate) अब समन पर QR Code लगाकर भेजेगा, ताकि असली-फर्जी की पहचान की जा सके।

  • डिजिटल अरेस्ट ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

  • झारखंड के बोकारो और रांची में लाखों-करोड़ों की ठगी के केस सामने आए।

  • ईडी ने कहा – “हम किसी को ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करते, ऐसे कॉल फर्जी हैं।”

  • जागरूकता के लिए ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जानकारी साझा की है।


ED Fake Summon Alert:   तीन केस स्टडी से समझिए कैसे फंसाते हैं ठग

1बोकारो में 1.39 करोड़ की ठगी – डिजिटल अरेस्ट का शिकार

बोकारो के एक सेवानिवृत्त लोक उपक्रम अधिकारी को साइबर अपराधियों ने ईडी अधिकारी बनकर व्हाट्सऐप कॉल किया।
उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.39 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए।

2 रांची में अधिकारी की पत्नी से 56.44 लाख की ठगी

28 मार्च 2025 को डोरंडा निवासी एक अधिकारी की पत्नी को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 56.44 लाख रुपये की ठगी कर ली।
उन्हें झूठा केस बताकर डराया गया कि अगर पैसा नहीं भेजा तो ईडी गिरफ्तार कर लेगी। घबराहट में महिला ने पूरी राशि ट्रांसफर कर दी।

3 ईडी के केस से नाम हटाने के नाम पर करोड़ों की वसूली

अक्टूबर 2024 में कई सीओ स्तर के अधिकारियों से ईडी केस से नाम हटाने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले गए।
इस मामले में पंडरा ओपी में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप है कि ठगों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर “दबिश से बचाने” के नाम पर रकम ऐंठी।

ED Fake Summon Alert:  ईडी की चेतावनी

एजेंसी ने कहा है कि झारखंड में ईडी 2022 से मनरेगा, खनन, जमीन, टेंडर, शराब और बालू घोटालों की जांच कर रही है।
इसी का फायदा उठाकर ठग जांच से जुड़े लोगों को कॉल कर डराते हैं।
ईडी ने जनता से अपील की है कि कोई भी समन या कॉल मिलने पर उसका QR कोड स्कैन करें और असलियत की पुष्टि करें।

Highlights

Related Posts

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाने की उच्चस्तरीय जांच कराएं...

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में...

जून में मिला Appointment Letter, लेकिन चार महीने बाद भी नहीं...

झारखंड कृषि विभाग में जून में 12 अधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं हुआ। चयन...

झारखंड पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान,...

Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel