Hussainabad : जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। खरना पूजा के दिन सोन नदी में नहाने गए तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह प्रशासन और गोताखोरों की लगातार कोशिशों के बाद तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। जानकारी के अनुसार मृतकों में अंकुश पासवान (22) निवासी- शेरघाटी (बिहार), आदर्श चंद्रवंशी (22) निवासी- इटवा, नवीनगर (बिहार) और रजनीश चंद्रवंशी (23) निवासी- पोखराही (बिहार) शामिल हैं।
गहरे पानी में चले गए थे तीनों युवक:
रविवार को खरना के अवसर पर युवक सोन नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान वे नदी के गहरे हिस्से में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और गोताखोर मौके पर पहुंचे और खोज अभियान शुरू किया गया।
देर रात तक जारी रहा सर्च ऑपरेशन:
हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब और अंचल अधिकारी पंकज कुमार मौके पर मौजूद रहे और देर रात तक खोज अभियान की निगरानी करते रहे। दो युवकों के शव बरवाडीह गांव के पास बरामद हुए, जबकि तीसरे युवक का शव डूमरहत्था के समीप सोन नदी से मिला।
इलाके में मातम:
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक और मातम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
प्रशासन और पुलिस मुस्तैद:
मौके पर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने कहा कि घटना दुखद है। मामले की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Highlights





