Bokaro: जिले में अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए गए IRB जवान को आज बोकारो सेक्टर-12 पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन, समाजसेवी और स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गई। पारंपरिक तरीके से जवान को सलामी दी गई और पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई।
IRB जवान की हत्या – दोषियों को मिलेगी सख्त सजा-एसपीः
श्रद्धांजलि सभा में एसपी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनका पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।
विवाद सुलझाने की कोशिश में मारी गोलीः
जानकारी के अनुसार IRB जवान छठ पर्व की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। उसी दौरान दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश में अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस अधिकारियों और साथियों ने फुल-माला चढ़ाकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights
 























 














