जेडीयू और बीजेपी सांसद में छिड़ी जुबानी जंग, झारखंड में बीजेपी की सरकार नही बनने के कारण का किया खुलासा
भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में मचे घमासान के बीच जेडीयू सांसद अजय मंडल और गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे में जुबानी जंग छिड़ गई है। जेडीयू सांसद ने निशिकात दूबे को झारखंड में भाजपा की सरकार नही बनने का भी दोषी ठहराया।

अजय मंडल और निशिकांत दूबे में छिड़ी जुबानी जंग
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए में ही घमासान शुरू हो गया है। भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल ने गोड्डा लोकसभा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है। अजय मंडल ने निशिकांत दुबे को अपना क्षेत्र संभालने की नसीहत दे दी उन्होंने झारखंड में बीजेपी सरकार नहीं बनने का जिम्मेदार भी गोड्डा लोकसभा को बताया।
सांसद बनने में बीजेपी सांसद के योगदान को नकारा
पत्रकारो ने अजय मंडल से पूछा की निशिकांत दुबे का आपको सांसद बनाने में योगदान है तो उन्होंने कहा की कोई किसी का योगदान नहीं है सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी , नीतीश कुमार और भागलपुर की जनता का योगदान है।
महागठबंधन समर्थित वीआईपी उम्मीदवार है जेडीयू सांसद की रिश्तेदार, बीजेपी सांसद ने परिवारवाद का लगा था आरोप
दरअसल सांसद अजय मंडल की रिश्तेदार अपर्णा कुमारी बिहपुर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित VIP उम्मीदवार है । इस पर पिछले दिनों भागलपुर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि अजय मंडल की रिश्तेदार चुनाव लड़ रही है, यह समझ से परे है। यह परिवारवाद नहीं है तो क्या है इस पर अजय मंडल ने जवाब दिया था कि उन्हें सिर्फ अजय मंडल का परिवार दिखता है मांझी और चिराग का परिवार नहीं दिखता है।
बिहपुर से बीजेपी प्रत्याशी ने भी जेडीयू सांसद का जताया विरोध
वहीं दूसरी और बिहपुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक भाजपा के प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र ने सांसद अजय मंडल का विरोध किया है। उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी अपर्णा कुमारी को समर्थन करने का आरोप लगाया है इस पर सांसद अजय मंडल ने कहा कि इंजीनियर शैलेंद्र को भ्रम हो गया है वह भ्रम हम दूर कर देंगे…
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights




































