मुजफ्फरपुर : बिहार में प्रथम चरण के मतदान के प्रचार के समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी (DM) सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरपुर जिला में 4186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2100 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। सभी पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। प्रत्येक थाना में क्यूआरटी बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच पांच मॉडल बूथ बनाए गए हैं जहां महिला कर्मी की तैनाती की गई है। कुल 33 एफएसटी व एसएसटी की तैनाती की गई है। कुल 400 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयरहित चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों के लोकेशन पर CAPF की तैनाती की गई है – SSP
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयरहित चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों के लोकेशन पर सीएपीएफ की तैनाती की गई है। 441 सेक्टर ऑफिसर की तनाती की गई है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 150 पुलिसकर्मी की लगाए गए है। पांच आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। कुल लगभग नौ करोड़ रुपए के आसपास जब्ती की गई है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सकरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम के पक्ष में किया रोड शो…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































