Deoghar: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह घटना उस वक्त हुई जब ग्राम झालर निवासी विक्की राउत (25 वर्ष) ग्राम अघनुआ स्थित सुधीर की दुकान पर सीमेंट खरीदने गया था।
युवक पर 10 राउंड फायरिंगः
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही विक्की राउत दुकान के बाहर पहुंचा, अपराधियों ने उस पर लगातार 10 राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली उसके दाएं कान को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता:
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को तत्काल मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, विक्की की स्थिति अब स्थिर है।
4 आरोपी पहचान में आए:
पुलिस ने बताया कि इस फायरिंग की घटना में चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इन सभी पर पहले से विवाद और दुश्मनी के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए।
- अनिल यादव (मुखिया पति, घोंघा पंचायत)
- गिरधारी यादव (कुरेवा, पिता कंठी महतो)
- मुकेश यादव (जोंकिला निवासी)
- एक अन्य अज्ञात व्यक्ति
पुलिस की कार्रवाईः
घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से कई खोखे और कारतूस के अवशेष बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इलके में दहशतः
दिन-दहाड़े हुई इस गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए।
रिपोरेटः बबलू साह
Highlights





















