Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad News : कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा का डेटशीट UPMSP (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्) के द्वारा जारी कर दिया गया है. जारी रिपोर्ट के अनुसार दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होगी. दसवीं और बारहवीं, दोनों की परीक्षा एक साथ ली जाएगी. परीक्षा दो पाली में ली जाएगी. ये परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेगी. इस बात की जानकारी आज (5 नवंबर 2025) शाम को 6:44 बजे UPMSP ने अपने एक्स पर पोस्ट करके दी.
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad News – इस प्रकार है यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेट, टाइम
यूपी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. उनकी पहली परीक्षा हिन्दी विषय की होगी. दूसरी परीक्षा सामाजिक विज्ञान की होगी. ये परीक्षा 20 फरवरी को होगी. उसके बाद उनकी तीसरी परीक्षा 23 फरवरी को अंग्रेजी की होगी. 25 फरवरी को विज्ञान की 27 फरवरी को गणित की और संस्कृत की परीक्षा 28 फरवरी को होगी. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad News – इस प्रकार है यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट, टाइम
वहीं अगर बात 12वीं की परीक्षा की करें तो, उनकी भी परीक्षा की शुरुआत हिन्दी की परीक्षा से होगी. इनकी परीक्षा भी दो पाली में है. दोनों पाली हाईस्कूल के जैसी ही है. इनकी मुख्य परीक्षा में हिन्दी के बाद अगला पेपर नागरिक शास्त्र का है. ये परीक्षा 19 फरवरी को लिया जाएगा. इसके बाद संस्कृत और अंग्रेजी का परीक्षा 20 फरवरी को ली जाएगी. इतिहास 21 फरवरी, जीव विज्ञान और गणित 23 फरवरी, अर्थशास्त्र 24 फरवरी, केमिस्ट्री और समाजशास्त्र 25 फरवरी, भूगोल 26 फरवरी, फिजिक्स और सैन्य विज्ञान 27 फरवरी, मानव विज्ञान 7 मार्च, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र का पेपर 9 मार्च, कम्प्यूटर 12 मार्च को होगा.
Highlights




































