Latehar: भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिला परिषद कार्यालय लातेहार के बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
लातेहार में घूसखोरी पर ACB का एक्शन
जानकारी के अनुसार, बड़वागड़हा पंचायत में दो वर्ष पूर्व पूर्ण हुए कार्य के टाइम एक्सटेंशन से जुड़ी फाइल को निपटाने के बदले संतोष सिंह ने वादिनी संतोष पांडेय उर्फ बबलू पांडेय से 65 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। वादिनी ने इस संबंध में ACB पलामू प्रमंडलीय कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया।
गुरुवार को एसीबी टीम ने जाल बिछाया। तय समय पर जैसे ही संतोष सिंह ने वादिनी से रिश्वत की राशि ली, एसीबी टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने बरामद राशि को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए। एसीबी की कार्रवाई से विभाग में चर्चाओं का विषय बन गया।
Highlights




































