राजमिस्त्री पर आया घर मालकिन का दिल, बनने से पहले ही उजड़ गया आशियाना

घर मालकिन पर आया राजमिस्त्री का दिल

Patna-राजमिस्त्री का घर मालकिन पर आया दिल-राजधानी पटना में एक शख्स को मकान बनाना महंगा पड़ गया, जिस आशियाने को संवार कर वह अपनी दुनिया बसाना चाह रहा था, वह दुनिया आशियाने खड़ा करने के पहले ही उजड़ गई और उजड़ी भी इस कदर की जिसके लिए वह अपनी गाढ़ी कमाई को ईट-पत्थरों में लगा रहा था, यह सपना संजों रहा थी कि एक दिन वह इस आशियाने में अपनी बीबी के साथ सुकून की जिंदगी जियेगा, बाल-बच्चों के साथ अठखेलियां करेगा, उस बीबी का दिल उससे उतर उस आशियाने को खड़ा करने वाले राजमिस्त्री पर आ गया.

दरअसल उसने जिस राजमिस्त्री को घर बनाने का जिम्मा दिया था और खुद बाहर निकल, आशियाने के लिए पैसे की जुगाड़ कर रहा था, जिससे की वह अपने सपनों के महल का एक-एक ईट जोड़ा जा सके. वह सपनों का महल उसकी पत्नी की एक हरकत के विखर गया.

डेली का आना जाना था राजमिस्त्री का 

बताया जा रहा है कि घर बनाने  को लेकर राजमिस्त्री का उसके घर में डेली का आना जाना था.  दिन-दिन भर राजमिस्त्री उसके ही घर में पड़ा रहता.   इस बीच उसकी बीबी का मन राजमिस्त्री को देखकर डोलने लगा.  वह उस पर डोरे डोलने लगी और आखिरकार उसने राजमिस्त्री को अपने रुप यौवन में बांध लिया.  लेकिन यह बात छुपी नहीं रह सकी. एक दिन दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. लोगों ने इस हरकत का वीडियो भी बना लिया.  देर सवेर इसकी खबर मकान मालिक को लगी.

तीन-तीन बच्चों की मां घर मालकिन और  दो बच्चों का पिता है राजमिस्त्री 

मजे की बात यह है कि महिला तीन तीन बच्चों की मां है और उसकी उम्र करीबन 35 वर्ष की है.  वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात राजमिस्त्री को बंधक बना लिया.  मौके पर उसकी पिटाई  भी की गयी.मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.  दोनों प्रेमी प्रेमी को उठाकर थाने ले आई. जानकारी मिली है कि राजमिस्त्री को भी दो बच्चे है.इस मामले में थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक का कहना है कि फिलहाल दोनों प्रेमी-प्रेमिका पुलिस की हिरासत में है.  लेकिन महिला का पति इस  मामले में कोई मामला दर्ज करवाने से इनकार कर रहा है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + thirteen =