Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Commonwealth Games 2022 में भारत पर पदकों की बरसात, 4 गोल्ड के साथ मिले 14 मेडल

बर्मिंघम : Commonwealth Games 2022 में 9वें दिन भारत पर पदकों की बरसात हुई.

भारतीय खिलाड़ियों ने एक दिन में ही 4 गोल्ड के साथ कुल 14 मेडल अपने नाम किये.

इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 40 हो गई है.

इनमें 13 स्वर्ण हैं. भारत फिलहाल मेडल तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज है.

Commonwealth Games 2022: नवीन ने पाकिस्तानी पहलवान को हराया

पहलवान नवीन कुमार ने भारत को कुश्ती में छठा गोल्ड मेडल दिलया.

उन्होंने 74 किग्रा वेट कैटेगरी में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया.

नवीन ने मैच में शुरू से ही अपनी पकड़ बनाये रखी.

उन्होंने पाकिस्तान पहलवान को कोई मौका नहीं दिया.

भारत को पूजा सिहाग ने कुश्ती में कांस्य दिलाया.

उन्होंने फ्रीस्टाइल 76 किलो वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुईन को 11-0 से हराया.

Commonwealth Games 2022: रवि दहिया ने वेल्सन को 10-0 से हराया

पहलवान रवि दहिया ने भारत के लिए 10वां गोल्ड मेडल जीता.

उन्होंने 57 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान ई वेल्सन को 10-0 से हराया.

इससे पहले रवि ने पाकिस्तान के असद अली को हरा कर फाइनल में जगह बनायी थी.

उन्होंने 14-4 से मुकाबला जीता था.

वहीं, रवि ने 1 मिनट 14 सेकंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को

10-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में मैच जीता था.

Commonwealth Games 2022: देखें पदक जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं ?

  1. प्रियंका गोस्वामी (सिल्वर मेडल)
    महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक में भारत की प्रियंका ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
  2. अविनाश मुकुंद साबले (सिल्वर मेडल)
    भारत के अविनाश मुकुंद साबले ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
  3. पुरुष फोर्स टीम (सिल्वर मेडल)
    लॉन बॉल्स के पुरुष फोर्स टीम के फाइनल में भारतीय टीम को नॉर्दन आयरलैंड के हाथों 5-18 से शिकस्त का सामना करना पड़ा और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा. हालांकि लॉन बॉल्स में कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पुरुषों का यह पहला मेडल है.
  4. जैसमीन (ब्रॉन्ज मेडल)
    बॉक्सिंग में महिलाओं के लाइटवेट (57-60 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज जैसमीन इंग्लैंड की जेमा पेज रिचर्डसन से 2-3 से हार गईं, उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
  5. पूजा गहलोत (ब्रॉन्ज मेडल)
    कुश्ती में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में पूजा फाइनल में तो जगह नहीं बना पाईं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेले एल को एकतरफा शिकस्त दी. उन्होंने 12-2 के अंतर से जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
  6. रवि कुमार दाहिया (गोल्ड मेडल)
    टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार दाहिया ने पुरुषों की 57 किलो भार वर्ग कुश्ती में सोना जीता. उन्होंने नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराया.
  7. विनेश फोगाट (गोल्ड मेडल)
    कुश्ती में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में विनेश फोगाट चौंपियन रहीं. उन्होंने कुछ सेकंड में ही श्रीलंका की चामोडिया केशानी को चित करके सोना जीत लिया.
  8. नवीन कुमार (गोल्ड मेडल)
    भारत के लिए पहलवान नवीन कुमार ने भी गोल्ड जीता. उन्होंने कुश्ती में पुरुषों के 74 किलो भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया.

इन खिलाड़ियों ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

  1. पूजा सिहाग (ब्रॉन्ज मेडल)
    कुश्ती में महिलाओं के 76 किलो वर्ग में पूजा सिहाग ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. वह फाइनल में तो जगह नहीं बना पाईं लेकिन गोल्ड मेडल मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डि ब्रूइन को 11-0 से हराकर कांस्य जीता.
  2. मोहम्मद हुसामुद्दीन (ब्रॉन्ज मेडल)
    पुरुष बॉक्सिंग के 57 किग्रा कैटगरी में भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन के हाथ ब्रॉन्ज लगा. उन्हें अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
  3. दीपक नेहरा (ब्रॉन्ज मेडल)
    पुरुष कुश्ती के 97 किग्रा भारवर्ग में भारतीय पहलवान दीपक नेहरा ने पाकिस्तान के तैयब राजा को 10-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
  4. सोनाबेन पटेल (ब्रॉन्ज मेडल)
    पैरा टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में 34 साल की सोनाबेन ने ब्रॉन्ज जीता. उन्होंने इंग्लैंड की सू बेली को 11-5, 11-2, 11-3 से हराया.
  5. रोहित टोकस (ब्रॉन्ज मेडल)
    भारत के रोहित टोकस बॉक्सिंग में पुरुषों की 67 किग्रा वेल्टरवेट कैटगरी के सेमीफाइनल में हार गए. उन्हें जाम्बिया के स्टीफन जिंबा के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. यहां उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
  6. भाविना पटेल, (गोल्ड मेडल)
    भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस की महिला सिंगल क्लास 3-5 में कैटगरी में गोल्ड जीता. उन्होंने नाइजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई को 12-10, 11-2, 11-9 से शिकस्त दी.
Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...