200 रुपए के लिए हुआ विवाद, अपराधियों ने चाकू मारकर की हत्या
सीवान : जिले में बीती रात जुआ खेलने के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई.
सभी एक साथ जुआ खेल रहे थे, उसी समय पैसे को लेकर विवाद हो गया,
जिसके अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव का है.
अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक की हुई मौत
बताया जाता है कि युवक का नाम परविंदर चौहान है, जो कि जमापुर का रहने वाला है.
वे अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था.
अचानक पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में एक शख्स ने चाकू निकालकर दूसरे युवक पर हमला कर दिया.
अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीरादेई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पैसा जीतने के बाद युवक ने दोस्त से मांगा रुपया
इधर, घटना के बाद जुआ खेलने वाले सभी मौके से फरार हो गए. जमापुर के गढ़ी मठिया गांव में हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. जुआ खेलने को लेकर बताया गया कि मृतक परमेंद्र चौहान 200 रुपये जीत चुका था. पैसा जीतने के बाद वह दोस्त से रुपया मांग रहा था. यही बात घटना की वजह बन गई. दोस्त ने रुपये देने में आनाकानी की और विवाद हुआ तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ परमेंद्र पर हमला कर दिया.
हमला करने वाला पेशेवर अपराधी
परमेंद्र पर हमला करने वाला शख्स पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव का कहना है कि एक साल पहले चाकू मारने वाले बदमाश ने रात के समय एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मार दी थी. वो उस समय से ही फरार भी चल रहा था.
हमलावर की हुई पहचान
इस मामले में जीरादेई थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात जुआ खेलने में 200 रुपये के लिए हुए विवाद में घटना हुई है. एक बदमाश ने परमेंद्र चौहान को चाकू गोदकर मार डाला. हमला करने वाले शख्स का नाम विकास कुमार है. ये भी उसी गांव का रहने वाला है. पहले भी गोलीबारी कर चुका है. काफी दिनों से उसकी तलाश पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट: विजय
Highlights