देवघर : बिहार के भोजपुर एसपी रहे राकेश दुबे के जसीडीह स्थित पैतृक आवास समेत चार ठिकाने पर इकोनामिक ऑफेंस यूनिट (EOU) की टीम ने छापेमारी की. बता दें कि बालू माफियाओं से सांठगाठ के आरोप की वजह से आइपीएस अधिकारी राकेश कुमार दुबे निलंबित किये गए थे. अवैध बालू खनन मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है. बिहार ईओयू की दो टीम गुरुवार की सुबह देवघर जिले जसीडीह स्थित एसपी के पैतृक गांव सिमरिया और जसीडीह बाजार स्थित सचिन रेसीडेंसी होटल में भी छापेमारी की. निलंबित अधिकारी के बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट : कुलवन्त कुमार