ग्रामीणों में CISF के खिलाफ आक्रोश, कोयला चोरों और CISF के बीच हुई थी झड़प
बाघमारा (धनबाद) : शव पहुंचते ही मचा कोहराम- बाघमारा में सीआईएसएफ (CISF) और
कोयला चोरों के बीच शनिवार की रात में मुठभेड़ होने पर चार लोगों का शव सोमवार को
बाघमारा पहुंचते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया. ग्रामीणों में सीआईएसएफ (CISF) के
प्रति आक्रोश देखा गया. रोते बिलखते परिजनों ने राज्य सरकार से मांग की कि
दोषियों को सरकार अविलंब सजा दे और रोजगार मुहैया कराए. साथ ही घटना में
मारे गए मृतक के आश्रितों को सरकार मुआवजा दे.


शव पहुंचते ही मचा कोहराम: सीआईडी टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
रांची से आये सीआईडी टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और कई नमूने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि उन नमूनों का फोरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि घटना के तह तक पहुंचा जा सके. वहीं बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू बाघमारा थाना पहुंचकर पूरी घटनाओं का जायजा लिया.


जवाबी फायरिंग में 4 लोगों की हुई मौत
बता दें कि क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच झड़प हुई थी. इस घटना में सीआईएसएफ की जवाबी फायरिंग में चार लोगों की मौत गई. मिली जानकारी के अनुसार यह झड़प बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा स्थित बीसीसीएल के केकेसी साइडिंग पर हुई. सीआईएसएफ की जवाबी फायरिंग में चार ग्रामीणों की मौत हो गई है. इनका नाम प्रीतम चौहान, सूरज चौहान, शहजाद अंसारी और अल्ताफ अंसारी है. इसके अलावा दो अन्य लोग घायल हुए हैं. जिनका नाम बादल रवानी और रमेश राम है.


शव पहुंचते ही मचा कोहराम: फायरिंग में छह अन्य लोग हुए घायल
दरअसल, झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कोयला चोरी कर रहे लोगों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में चार लोग मारे गए हैं. फायरिंग में छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है. रविवार सुबह मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मारे गए और घायल हुए सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हैं. बताया गया कि बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के बाघमारा स्थित ब्लॉक टू बेनीडीह कोल साइडिंग में शनिवार रात दर्जनों लोग दोपहिया वाहनों से कोयला चोरी करने पहुंचे थे.
कोयला चोरी कर रहे लोगों ने किया पथराव
यहां सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की क्विक रिस्पांस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ओर से भिड़ंत हो गई. कोयला चोरी कर रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया तो जवाब में सीआईएसएफ के जवानों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सीआईएसएफ ने बयान जारी कर कहा है कि कोयला चोरी रोकने के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों से राइफल छीनने की कोशिश की गई, जिसके कारण गोली चली और चार लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी
Read More :
- ECI ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दलों को किया स्पष्ट, 5 चरणों में…
- Pakur: पेड़ से लटका मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
- नोटबंदी के बाद अब बिहार में किया जा रहा वोटबंदी, जहानाबाद में महागठबंधन नेताओं ने…
Highlights