अपार्टमेंट चोरी मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

अपार्टमेंट चोरी मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

दानापुर : खबर दानापुर से है जहां रूपसपुर पुलिस ने पिछले महीने हुए एक अपार्टमेंट के छह फ्लैटों में चोरी मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान के दौरान मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जक्‍कनपुर इलाके से धर्मेन्‍द्र यादव को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि गिरोह के लिए गिरफ्तार बदमाश रेकी करता था, फिर गिरोह के साथ मिलकर चोरी की घटना का अंजाम देता था।

एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले माह एक अपार्टमेंट में आधा दर्जन फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने चोरी कर ली थी। जिसमें एक गिरोह के एक सदस्‍य को गिरफ्तार किया गया था। जिसका अनुसंधान के क्रम में रूपसपुर पुलिस ने जक्‍कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके से धर्मेन्‍द्र यादव को गिरफ्तार किया गया। घटना के पहले रेकी कर जानकारी गिरोह को देता था फिर गिरोह के साथ घटना का अंजाम देता था। धर्मेंद्र के विरुद्ध दानापुर, गर्दनीबाग, शास्‍त्रीनगर एवं रूपसपुर में मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : सौरभ हत्याकांड का खुलासा, चार घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार

यह भी देखें :

Share with family and friends: