झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के सिंह नगर के समीप शनिवार की देर रात 2 हाईवा में भीषण आग लग गई, आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई .मिली जानकारी के अनुसार हाईवा से विभिन्न कोलियरी में कोयला ढुलाई का कार्य करते हैं. आग की खबर क्षेत्र में फैलने से सनसनी मच गई ,भारी संख्या में आसपास के लोग जुट गए और इस घटना की जानकारी हाईवा मालिक को और झरिया थाना को दी गई .सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई . आग इतना भीषण था की फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाता तब तक हाइवा का अधिकतर भाग जल कर राख हो चुका था. फायर ब्रिगेड की घंटो कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया
