महुदा में डेंगू से एक मरीज की मौत, रिम्स में था इलाजरत

बाघमाराः महुदा स्थित न्यू कॉलोनी में भवानी दस (53) की डेंगू से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व भवानी दस को बुखार आया था, परिजनों ने उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया था. जांच से पता चला कि उसे डेंगू है. कुछ दिन इलाज के बाद उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई जितेंद्र दस ने बताया कि डेंगू होने के बाद संक्रमण के कारण उनके भीतरी अंगों को भी नुकसान हुआ और उनकी मृत्यु हो गयी.

इलाके में दवा छिड़काव का काम शुरू

खबर क्षेत्र में आग तरह फैल गई. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और और क्षेत्र का मुआयना किया. साथ ही साफ-सफाई और दवा छिड़काव की बात कही. मामले पर डॉ नीरज जोजो ने जल जमाव और गंदगी से दूर रहने की भी हिदायत दी. ताकि ऐसी बीमारियों से बचा जा सके. वहीं जिला टीम भी मौके पर पहुंची और इलाके में छिड़काव का काम शुरू कर दिया. जिले के मलेरिया निरीक्षक उत्तम सिन्हा ने बताया कि जिले में जांच की जा रही है. बचाव के कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Share with family and friends: