सीतामढ़ी से कुल 6 NDA प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, नामांकन में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रहलाद जोशी
सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन खास रहा। एनडीए के घटक दलों के कुल छह प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सीतामढ़ी पहुंचे।
सीतामढ़ी के डुमरा हवाई फील्ड में एक महती जन सभा का आयोजन किया गया
इस दौरान सीतामढ़ी के डुमरा हवाई फील्ड में एक महती जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। सीतामढ़ी के रीगा, बथनाहा, परिहार, सीतामढ़ी, सुरसंड और रुन्नीसैदपुर के एनडीए के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
यह भी पढ़े : फारबिसगंज विधानसभा सीट से विद्यासागर केसरी व नरपतगंज सीट से देवयंती यादव ने भरा पर्चा…
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights