मुजफ्फरपुर : पूर्व की सरकार ने इस प्रकार से सरकारी नौकरी देने का काम नहीं किया है, जबकि हमारी सरकार ने मिशन मोड में युवाओं को पक्की सरकारी नोकरी देने का काम विगत 10 वर्षों से कर रही है। यह बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कही।
भारत सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में देशभर के 45 स्थान पर सरकारी नौकरी में चयनित 71 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण दिया गया। सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र हेडक्वार्टर मुजफ्फरपुर में द्वितीय चरण के दूसरे रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने सीआरपीएफ (455), बीएसएफ (24), आईटीबीपी (5), एसएसबी (37), सीआईएसएफ (30), रेलवे (10) और डाक विभाग से दो समेत अन्य सभी विभागों के 591 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है।
यह भी देखें :
इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण निषाद ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को लगातार नौकरी देने का काम कर रहे हैं। अबतक नौ लाख से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है, यह नियुक्ति पत्र आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगी। केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की।
यह भी पढ़े : रोजगार मेला : PM मोदी ने 71 हजार रंगरूटों को बांटा नियुक्ति पत्र
संतोष कुमार की रिपोर्ट




































