नौबतपुर : पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बच्ची के साथ रिश्ते में लगने वाले उसके चचेरे बहनोई ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद बच्ची की मां नौबतपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी चेचर बहनोई को पटना सिटी निवासी निवासी विद्या दास को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मेडिकल के लिए बच्ची को अस्पताल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी चचेरे बहनोई को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय भेज कर बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है।