डिजीटल डेस्क: U.P. के अयोध्या में संदिग्ध हाल में कमरे में मिला एडीएम की रक्तरंजित लाश, हड़कंप। U.P. में प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एडीएम लॉ एंड आर्डर सुरजीत सिंह की रक्तरंजित लाश उनके कमरे में मिली।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। तत्काल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी है।
अयोध्या के सिविल लाइन के सुरसरि कालोनी में रहते थे एडीएम
अयोध्या में एडीएम (कानून व्यवस्था) सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप की स्थिति देखी गई। एडीएम का शव कमरे में पड़ा मिला। कमरे के फर्श पर खून फैला हुआ है।
मौके पर कमिश्नर समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। एडीएम सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे। यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एडीएम के संदिग्ध मौत की वजह तलाशने में जुटे हुए हैं।