अधिवक्ता हत्याकांड: आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अधिवक्ता हत्याकांड: आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

रांची: अधिवक्ता हत्याकांड – सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के महुआ टोली में 2 अगस्त को अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या के मामले में आरोपी संदीप कालिंदी ने पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है।

संदीप ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड रौशन मुंडा था, जो फिलहाल रिम्स में इलाजरत है। संदीप के अनुसार, घटना के दिन बारिश की वजह से वह अपनी बहन के घर पर सो रहा था।

अचानक रौशन वहां पहुंचा और उसे साथ चलने को कहने लगा साथ ही कहा कि उन्हें अधिवक्ता को “सबक सिखाना” है। संदीप ने स्पष्ट किया कि उसे हत्या की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

अधिवक्ता हत्याकांड :

संदीप ने पुलिस को बताया कि वह और रौशन पहले से ही अधिवक्ता के घर के पास खड़े थे। जैसे ही गोपी कृष्णा अपने घर से बाहर आए, रौशन ने चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

संदीप और रौशन की गिरफ्तारी के बाद, रौशन के साथ मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद वह रिम्स में इलाज करवा रहा है। इस मामले में पुलिस अब और गहराई से जांच कर रही है ।

 

Share with family and friends: