Chaibasa Gang rape- सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप – हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट एरिया में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 10 लोगों के द्वारा गैंगरेप की जघन्य वारदात के झारखंड में सियासी तुफान आता दिख रहा है. इस जघन्य घटना के बाद जहां राज्य की मुख्य विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गयी है, वहीं हेमंत सरकार में सहयोगी राजद भी इसे बेटियों की सुरक्षा से जोड़कर कर देख रही है.
Chaibasa Gang rape-राजद ने भी बेटियों की सुरक्षा पर उठाये सवाल
राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने गैंगरेप की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से सभी अपराधियो को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. अनिता यादव ने कहा कि यह मामला राज्य में बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, सरकार को इस बात की छानबीन करनी चाहिए कि आखिर इस तरह के वारदात में कमी क्यों नहीं आ पा रही है. हर वारदात के बाद अपराधी पकड़े जाते हैं, कठोर दंड की मांग होती है, बावजूद घटनाएं रुक नहीं रही. सवाल यह भी है कि बच्चों में इस तरह के अपराध की भावना क्यों बढ़ रही है ? स्कूल ,कॉलेज और घर में इस तरह की शिक्षा दी जाए, जिससे कि बच्चे इस घृणित मनोवृति से दूर हो सकें.
क्योंकि इस तरह की हर वारदात के बाद बर्वाद सिर्फ पीड़िता ही नहीं होती
बल्कि उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है.
जबकि भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है
कि इस घटना ने झारखंड को शर्मसार कर दिया है.
हेमंत सरकार के कार्यकाल में 5000 से ज्यादा रेप के मामले हो चुके हैं.
इस सरकार के कार्यकाल में बेटियां पूरे तरीके से असुरक्षित हो गई हैं.
सरकार अविलम्ब बलात्कारियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े कदम उठाए
और पीड़िता के इलाज के लिए सारे आवश्यक कदम उठाएं.
Highlights