30.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

नीतीश से मुलाकात के बाद बोले आदित्य ठाकरे- मुंबई में बिहारी सबसे ज्यादा सुरक्षित

पटना : नीतीश से मुलाकात- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिवसेना नेता

आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की. तकरीबन 45 मिनट के मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि सीएम नीतीश से

बहुत सारे मुद्दों पर हमने चर्चा की. जिसमें उद्योग, पर्यावरण, टूरिज्म सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

विपक्ष को एकजुट करना है और आगे की राजनीति तय करनी है.

22Scope News

नीतीश से मुलाकात: लंबे रेस के घोड़े हैं तेजस्वी यादव

आदित्य ठाकरे ने कहा कि राजनीतिक चर्चाएं तो होती रहती है. बिहार आना जाना लगा रहेगा.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मुंबई आएंगे. तेजस्वी के साथ हमारी दोस्ती है. वे लंबे रेस के घोड़े हैं.

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी विकास हुआ है.

हमारे देश में बेरोजगारी का मुद्दा है, उसको उठाना चाहिए. देश के सभी युवाओं को एक साथ आना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव से पहली बार मुलाकात हुई है. वहीं बिहारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुंबई में वे सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. वहां सभी लोग एक साथ रहते हैं.

22Scope News

तेजस्वी को मुंबई आने का न्योता

एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए आदित्य ठाकरे ने सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव के साथ खड़े होकर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि हर मुलाकात राजनीतिक नहीं होती. आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये युवाओं की मुलाकात थी और हमने तेजस्वी को मुंबई आने का न्योता भी दिया है. इस मुलाकात ने नई दोस्ती को जन्म दिया है. बता दें कि आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी से तो मुलाकात की. फिर इसके बाद तेजस्वी यादव ने उनकी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कराई. इस बैठक की व्यवस्था तेजस्वी ने ही की. जानकारी के मुताबिक सीएम से मुलाकात करना ठाकरे के प्लान का हिस्सा नहीं था, लेकिन आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव एक ही कार में बैठकर सीएम नीतीश से मिलने गए.

22Scope News

नीतीश से मुलाकात: कई मुद्दों पर की चर्चा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी से मुलाकात करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे. जहां तकरीबन 45 मिनट की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद आदित्य ठाकरे एयरपोर्ट के लिए निकल गए.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles