Amazing ! यहां ठेले पर ही प्रचार करने निकल पड़ा प्रत्याशी, देखता रह गया पूरा शहर….

Dhanbad Lok Sabha

Amazing : लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही तमाम प्रत्याशी चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। कोई महंगी गाड़ियों से तो कोई पैदल ही, कोई बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रहा हैं तो कोई घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। इसी दौरान धनबाद लोकसभा से एक गजब तरह का प्रत्याशी मिला जो वहां पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-PM Modi ने गुमला में कहा-भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए नाम ही नहीं प्रेरणा भी है…. 

दरअसल हुआ यूं कि एक प्रत्याशी ठेले पर ही चुनाव प्रचार प्रसार के लिए निकल पड़ा। धनबाद में एक ऐसा प्रत्याशी है जो जुगाड़ वाहन ठेले पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा। उसके पीछे ना तो हजारों लोगों की फौज थी और ना ही माल्यार्पण करने वाले लोग थे, लेकिन एक चीज जो उनमें यूनिक है वह यह है कि वह प्रत्याशी सबको नमस्कार करता है।

इससे पहले 7 बार लड़ चुके हैं चुनाव

ठेले पर सवार होकर भीड़ भाड़ वाले सड़कों एवं गली मोहल्ले में सबको प्रणाम करते हुए ठेले से वह आगे बढ़ते जाते हैं। जानकारी के अनुसार चुनाव में उतरे प्रत्याशी का नाम केसी सिंह राज बताया जा रहा है और वह धनबाद के एक निजी स्कूल में टीचर है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-Dhanbad Loksabha : झारखंड में पहली बार थर्ड जेंडर सुनैना सिंह ने किया Nomination 

बता दें कि वह इससे पहले 7 बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं पर उनको कभी जीत नसीब नहीं हुई। पिछली बार लोकसभा चुनाव में उनको 5000 वोट मिला था। इनका कहना है कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह कुछ ऐसा काम करेंगे जो AC कारों में सवार होकर आने वाले प्रत्याशी नहीं कर सकते।

Share with family and friends: