Friday, September 5, 2025

Related Posts

Jharia: जादू महतो के परिजनों से मिली अंबा प्रसाद, कहा- ‘अब दूसरा जादू महतो नहीं बनने देंगे’

Jharia: बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) वाशरी परिसर में आत्मदाह कर अपनी जान गंवाने वाले रैयत शिव शंकर उर्फ जादू महतो के परिवार से मिलने बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद पहुंची। पूर्व अंबा प्रसाद ने जादू महतो के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और कहा हम जादू महतो की जमीन पर खड़े होकर संकल्प लेते हैं कि झारखंड में अब दूसरा जादू महतो नहीं बनने देंगे।

Jharia: जादू महतो के परिजनों से मिली अंबा प्रसाद

उन्होंने कहा कि अव्यवस्था और अन्याय के खिलाफ जंग छेड़ी जाएगी और हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने साफ कहा कि इस पूरे प्रकरण में दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए झारखंड डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से भी बात करेंगी। बता दें कि 2012 में धनबाद उपायुक्त और तत्कालीन टूंडी विधायक मथुरा महतो की मौजूदगी में मोनेट वाशरी (मिवान स्टील लिमिटेड) और जादू महतो के बीच 5 एकड़ 71 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट हुआ था।

Jharia: जादू महतो ने आत्मदाह किया

आरोप है कि 13 साल बीत जाने के बावजूद समझौते की शर्तें पूरी नहीं की गईं, जिससे परेशान होकर 28 अगस्त को जादू महतो ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया और गंभीर हालत में उन्हें बोकारो के बीजीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं मौत से पहले जादू महतो वीडियो जारी कर अपनी मौत का जिम्मेदार मोनेट वाशरी के एचआर संजय कुमार, बीसीसीएल के पीओ विपिन कुमार और स्थानीय नेता सबुर गोराई को ठहराया था।

Jharia: शव रखकर तीन दिनों तक प्रदर्शन

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने वाशरी गेट पर शव रखकर लगातार तीन दिन तक प्रदर्शन किया। गत बुधवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बीसीसीएल प्रबंधन से बात कर नियोजन पर सहमति बनवाई, जिसके बाद शव उठाया गया।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe