मंत्री ने की अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शताब्दी समारोह की तैयारी की समीक्षा
गया : भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रहते मैं किसी के धमकी से डरने वाला नहीं हूं. आलोक मेहता के नसों में जगदेव प्रसाद का खून दौड़ रहा है. 90 प्रतिशत गरीब, पिछड़े, दलित, किसानों, ग्रामीणों, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित की लड़ाई को लड़ते रहूंगा. किसी के धमकी से, किसी के गाली देने से आलोक मेहता डरने वाला नहीं हूं. उक्त बातें गया के सर्किट हाउस में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 1 फरवरी 2023 को जन्म शताब्दी समारोह की तैयारी की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कही.
आलोक मेहता: लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के रहते गरीबों के हक को कोई नहीं छीन सकता
बैठक को संबोधित करते हुए आलोक मेहता ने कहा गरीबों के हक को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के रहते कोई छीन नहीं सकता. लालू प्रसाद यादव सचमुच सामाजिक न्याय और गरीबों के मसीहा हैं. पूरे जिले के वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि बापू सभागार पटना में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जन्म शताब्दी समारोह में हजारों की संख्या में चलें.

जन्म शताब्दी समारोह को बनाएं ऐतिहासिक- विनय कुशवाहा
इस कार्यक्रम के संयोजक राजद नेता विनय कुशवाहा ने कहा कि सभी गरीब पिछड़े जाति के लोग भारी से भारी संख्या में पटना के बापू सभागार में 1 फरवरी को चलें और अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जन्म शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाये.
आलोक मेहता: बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में गया जिला के प्रभारी मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग इसराइल मंसूरी, डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा, राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद निजाम, जदयू के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, अजय दांगी, वीरेंद्र गोप, सुभाष यादव, विजय मेहता, जय प्रकाश शर्मा, चंद्रभूषण प्रसाद कुशवाहा मुखिया, मनोज मेहता, नरेश कुशवाहा, पवन कुमार वर्मा, कौशल वर्मा (जिला परिषद सदस्य) केदार कुशवाहा, कमलेश सिंह कुशवाहा ( पूर्व मुखिया) विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा, जितेंद्र कुमार यादव (नगर जिला अध्यक्ष) विजय कुमार सिन्हा, अजय कुमार वर्मा, मनीष कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, सहित सैकड़ों की संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट: आशीष