थर्मल पावर प्लांट में फिर हुआ बड़ा हादसा, ग्रीसिंग कर रहे फिटर की गिरने से मौत

कोडरमा : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है और इस हादसे में एक मजदूर की भेंट चढ़ गया. प्लांट के अंदर बॉयलर में ग्रीसिंग का कार्य कर रहे फिटर कलेंदर सिंह की कार्य के दौरान 20 फीट ऊपर से गिर जाने के कारण मौत हो गई है. हादसा सोमवार देर शाम का है.

बताया जाता है कि हादसे के दौरान फिटर बॉयलर में तकरीबन 20 फीट ऊपर कार्य कर रहा था. इस दौरान उसका बायां पैर फिसल गया और वह 20 फीट नीचे आकर जाली पर गिर गया. बाद में उसके साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे उठाकर किसी तरह फोर लेन स्थित निजी अस्पताल तक पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे देर रात रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां रिम्स पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

plant1 22Scope News

मौत के बाद मजदूरों ने प्लांट का गेम जाम कर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की. इसके अलावा पीड़ित परिवार से किसी एक को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर मजदूरों ने प्लांट प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें : लिफ्ट का तार टूटने से कंपनी के एमडी, सिक्योरिटी ऑफिसर, इंजीनियर समेत चार की मौत

मौके पर मौजूद मजदूर नेता विजय पासवान ने बताया कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. मजदूर भगवान भरोसे जान हथेली पर लेकर काम करते हैं और जब हादसा हो जाता है तो मुआवजे के नाम पर भी प्लांट प्रबंधन आनाकानी करती है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कम से कम 15 लाख रुपए मुआवजा और उसके परिवार से किसी एक सदस्य को नौकरी दिए जाए. इसके बाद ही आंदोलन खत्म किया जायेगा. फिटर कलेंदर सिंह रामगढ़ के पतरातू के रहने वाले थे. उनके साथ काम कर रहे सहयोगी छोटू महतो ने बताया कि हादसे के वक्त बॉयलर के अंदर कलेंदर सिंह ही कार्य कर रहे थे. कैलेंदर सिंह ऊपर था और हम नीचे काम कर रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वे गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गई.

plant12 22Scope News

बता दें कि इससे पहले भी कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में हादसा हुआ था. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में चिमनी में लगे लिफ्ट का तार टूटने से विजया कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी, सिक्योरिटी ऑफिसर, इंजीनियर समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. चिमनी के ऊपर फंसे तकरीबन 20 मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर नीचे लाया गया था.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img