Desk. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ अयोध्या में राम मंदिर और हनुमान गढ़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस बीच उनके पूजा-अर्चना करते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहुंचे अयोध्या
मंदिर में अपनी यात्रा के दौरान दंपती ने संजय दत्त से भी मुलाकात की, जो हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहने हुए हैं और गले में फूलों की माला भी पहने हुए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का ने हल्के बैंगनी रंग का सूट पहन रखा है।
दोनों ने प्रेमानंद महाराज से भी की थी मुलाकात
बता दें कि, बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच देखने लखनऊ गई थीं। हाल ही में दंपती ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से भी मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
विराट का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
विराट कोहली ने 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद हाल ही में संन्यास लिया है। भारतीय टीम अब शुभमन गिल की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय टीम कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेलेंगी।
Highlights