रांची. राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव संजय कुमार ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से संबंधित योजनाओं पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
उपायुक्तों को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली, एपीएम पोषण, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना समेत अन्य संचालित हैं.
इन योजनाओं का उद्देश्य गरीब परिवारों के लिए भोजन का अधिकार सुनिश्चित करना है. देश में जल्द ही आम चुनाव होने वाला है.चुनाव की तैयारी के कारण जिला प्रशासन की व्यस्तता काफी बढ़ जाती है.
जिला स्तर के लगभग सभी पदाधिकारी चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में लगा दिये जाते हैं. इसलिए आवश्यक है कि योजनाओं के पर्यवेक्षण में कोताही नहीं की जाये. सतर्कता बरतते हुए इन योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द कराया जाये,