मोतिहारी : एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक अनिरुद्द कुमार से पांच लाख रुपए लूट लिया है और मारपीट भी की है। घायल सीएसपी संचालक अनिरुद्द अस्पताल में इलाजरत है और मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास की है।
CSP संचालक अपनी कार से जमुनिया जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने कर दिया हमला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपराकोठी निवासी अनिरुद्द कुमार सीएसपी संचालक हैं और आज सुबह वो अपने घर से कार से सीएसपी जमुनिया जा रहे थे। कार में लगभग पांच लाख रुपए, चेकबुक और लैपटॉप सबकुछ रखकर पिपरा थाना क्षेत्र के सीएसपी सेंटर पर जा रहे थे। तभी जमुनिया गांव की ओर से दो बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने उनकी कार को घेर लिया। हथियार के बल पर कार के शीशे तोड़ दिया और कार में रखे लगभग पांच लाख रुपए, साइन किया हुआ चेकबुक और लैपटॉप सब लूट कर भाग गए।
संचालक ने विरोध किया तो बांह पर चला दी गोली और भाग गए
सीएसपी संचालक अनिरुद्द कुमार ने अपराधियों का विरोध किया तो उनपर गोली चला दी। गोली उनकी बांह में जा गोली लगी और इस बीच अपराधी भागने में सफल रहे। वहीं स्थानीयों लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना के जांच में जुट गई। साथ ही घायल सीएसपी संचालक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : भारत-नेपाल सीमा पर SSB पोस्ट निर्माण को लेकर तनाव, पड़ोसी देश ने जताया विरोध…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights