निरसा (धनबाद) : आमकूड़ा गांधी क्लब द्वारा मैथन स्थित 4 नंबर फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय महिला जागरूकता फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ डीवीसी अधिकारी एवं निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर किया.
शुरुआती मैच चितरंजन एवं नियामतपुर के बीच खेला गया. इसके बाद धनबाद और मुगमा के बीच खेला गया. डीवीसी मैथन के एचओपी अपूर्वाे चटर्जी ने दोनों टीम को फुटबॉल दिया.
मौके पर मौजूद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि मैथन हमेशा से खेल-प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में हमेशा आगे रहा है. मैं इसके लिए मैथन के लोगों एवं क्लब के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यबाद देता हूं.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा
नीतीश राज में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार, महिला दिवस पर चिराग का वार