Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

दुमका में शिक्षक की पत्नी की गंदे पानी के विवाद में तलवार से हत्या, आरोपी ASI का बेटा निकला

Dumka : झारखंड के दुमका नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब मामूली विवाद में सरैयाहाट मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज सिंह की पत्नी विमला देवी (55) की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात कब्रिस्तान केवटपाड़ा मोहल्ले में हुई।

आरोपी की पहचान फूलशंकर साह उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जो मोहल्ले में ही रहता है और हजारीबाग जिले के चौपारण थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक लाल बाबू साह का बेटा है। हत्या के बाद आरोपी खुद नगर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया

घटना के वक्त शिक्षक बाजार गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन छोटू ने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

घटना का कारण
मृतका की बेटी जूही ने बताया कि आरोपी छोटू अक्सर अपने घर का गंदा पानी और कचरा सड़क पर बहाता था, जिसको लेकर उसकी मां ने कई बार विरोध किया था। बुधवार शाम भी जब छोटू ने कचरा बहाया, तो विमला देवी ने आपत्ति जताई। इसी बात पर कहासुनी हो गई और छोटू ने गुस्से में घर से तलवार लाकर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई

मोहल्ले में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी छोटू लंबे समय से दबंगई करता था। विमला देवी ने तीन बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसका पुलिस पदाधिकारी का बेटा होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने छोटू और उसके परिवार का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

एक दिन पहले ही विमला देवी के रिश्तेदारों ने शिक्षक मनोज सिंह को फोन कर बताया था कि गुरुवार को मोहल्ले में बैठक कर विवाद सुलझाया जाएगा, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...