जहानाबाद में JDU प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को प्रचार के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने सांसद कार्यकाल के विकास का हिसाब मांगा।
विधानसभा चुनाव प्रचार जहानाबाद : विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए उनसे सांसद रहते विकास कार्यों का हिसाब मांगा। विरोध के चलते प्रचार अभियान कुछ देर के लिए बाधित भी रहा।
Key Highlights
जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का प्रचार के दौरान विरोध।
ग्रामीणों ने कहा—सांसद रहते नहीं कराया विकास, अब वोट क्यों दें?
जहानाबाद के पूर्व सांसद रह चुके हैं चंद्रवंशी।
विरोध के कारण प्रचार कुछ देर के लिए रुका।
स्थानीय मुद्दों पर लोगों में असंतोष और नाराजगी झलकी।
विधानसभा चुनाव प्रचार: ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रवंशी जब जहानाबाद से सांसद थे, तब इलाके में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े मुद्दे अनसुलझे रहे। लोगों का कहना था कि “जब सांसद रहते कुछ नहीं किया, तो अब विधानसभा में क्या करेंगे?” ग्रामीणों ने उनसे जवाब मांगा और विरोध दर्ज कराया।
विधानसभा चुनाव प्रचार: प्रत्याशी की सफाई
विरोध के बीच चंद्रवंशी ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उन्होंने कई योजनाएं शुरू कराईं, लेकिन कई कार्य प्रशासनिक वजहों से पूरे नहीं हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मौका देगी तो अधूरे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।
चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रह चुके हैं। वे जदयू के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर लोगों की नाराजगी उनके प्रचार अभियान के लिए चुनौती बनती दिख रही है।
Highlights