Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू

महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पटना के होटल मौर्या मे सीटो को लेकर बैठक शुरू हो गई है। वहीं दुसरे तरफ सदाकत आश्रम में टिकट कटने से गुस्साये नेता भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। नेताओं ने टिकट की सौदेबाजी का आरोप लगाते हुये धरना शुरू कर दिया है।प्रदेश नेतृत्व के प्रति गुस्सा और सहानुभूति सदाकत आश्रम मे धरने पर बैठे नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व पर पैसे लेकर टिकट बांटने को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के...

दुमका एयरपोर्ट पर शॉर्ट सर्किट से हादसा, सोलर प्लांट में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Dumka: दुमका एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां लगे सोलर प्लांट में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना में लगभग दो से तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाः हवाई अड्डा परिसर में रोशनी के लिए यह सोलर प्लांट लगाया गया था। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे प्लांट के मुख्य केबिन से अचानक धुआं और चिंगारी उठने लगी। कुछ ही मिनटों...

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू पटना :  महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। इसी को लेकर होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज नेता और थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी।विडियों देखे :ये भी पढ़े : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान 

विधानसभा चुनाव प्रचार: JDU Candidate Chandeshwar Chandra Vanshi को ग्रामीणों का विरोध, सांसद कार्यकाल के विकास पर उठे सवाल

जहानाबाद में JDU प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को प्रचार के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने सांसद कार्यकाल के विकास का हिसाब मांगा।


विधानसभा चुनाव प्रचार जहानाबाद : विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए उनसे सांसद रहते विकास कार्यों का हिसाब मांगा। विरोध के चलते प्रचार अभियान कुछ देर के लिए बाधित भी रहा।


Key Highlights

  • जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का प्रचार के दौरान विरोध।

  • ग्रामीणों ने कहा—सांसद रहते नहीं कराया विकास, अब वोट क्यों दें?

  • जहानाबाद के पूर्व सांसद रह चुके हैं चंद्रवंशी।

  • विरोध के कारण प्रचार कुछ देर के लिए रुका।

  • स्थानीय मुद्दों पर लोगों में असंतोष और नाराजगी झलकी।


विधानसभा चुनाव प्रचार: ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रवंशी जब जहानाबाद से सांसद थे, तब इलाके में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े मुद्दे अनसुलझे रहे। लोगों का कहना था कि “जब सांसद रहते कुछ नहीं किया, तो अब विधानसभा में क्या करेंगे?” ग्रामीणों ने उनसे जवाब मांगा और विरोध दर्ज कराया।

विधानसभा चुनाव प्रचार: प्रत्याशी की सफाई

विरोध के बीच चंद्रवंशी ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उन्होंने कई योजनाएं शुरू कराईं, लेकिन कई कार्य प्रशासनिक वजहों से पूरे नहीं हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मौका देगी तो अधूरे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।

चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रह चुके हैं। वे जदयू के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर लोगों की नाराजगी उनके प्रचार अभियान के लिए चुनौती बनती दिख रही है।



Related Posts

जनसंपर्क के दौरान JDU उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी का विरोध

जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनसंपर्क...

जहानाबाद से जन सुराज के अभिराम शर्मा ने भरा पर्चा, बोले-...

जहानाबाद से जन सुराज के अभिराम शर्मा ने भरा पर्चा, बोले- विकास की लहर लाऊंगा जहानाबाद : बिहार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के...

निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार जहानाबाद : जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड में घूस लेते निगरानी की टीम ने राजस्व...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel