राष्ट्रीय चैंपियन बना गयाजी का लाल, तायक्वोंडो नेशनल गेम में अतुल ने जीता गोल्ड

गयाजी : बिहार के गयाजी शहर के नई सड़क के रहने वाले अमित सोनी और ममता कुमारी के बेटे अतुल कुमार सोनी ने बड़ी सफलता हासिल की है। अमित ने तायक्वोंडो ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित तायक्वोंडो मार्शल आर्ट गेम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाले अतुल की इस उपलब्धि से गयाजी ही नहीं, बल्कि बिहार का भी मान बढ़ा है। यह गेम हरिद्वार में 23 से 25 जून को आयोजित था। अतुल के सफल होने और राष्ट्रीय चैंपियन बनने की जानकारी मिलने के बाद ही उनके मोहल्ले और परिवार के लोगों ने एक दूसरों को मिठाईयां खिलाकर खुशी जताई।

goal 22Scope News

पिता मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्टर, बेटा बना तायक्वोंडो में राष्ट्रीय चैंपियन

अतुल कुमार के पिता अमित सोनी खुद मार्शल आर्ट के ब्लैक बेल्टर रहे हैं। अब बेटे ने राष्ट्रीय चैंपियन बनकर गया और बिहार का मान बढ़ाया है। वहीं, इस संबंध में तायक्वोंडो में गोल्ड मेडल जीतने वाले अतुल कुमार सोनी ने बताया कि तायक्वोंडो के नेशनल गेम में उसे गोल्ड मेडल आया है। यह प्रतियोगिता हरिद्वार में आयोजित थी। इसे तायक्वोंडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया था। यहां पर भारत के सभी राज्यों से करीब दो हजार खिलाड़ी जुटे थे। पुमसे में बिहार को नंबर वन ट्रॉफी मिली है। इसमें परफॉर्म करना होता है। वह परफॉर्म करने में सबसे अव्वल रहा और गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा।

अतुल सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देगा

उसने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देगा। क्योंकि उसके पिता मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्टर रह चुके हैं और शुरू से ही प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसके बाद वह इस मुकाम तक पहुंचा है और नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल तायक्वोंडो में जीता है। उसने बताया कि उसने कोरोना काल के दौरान ही इसकी प्रैक्टिस शुरू की थी। फिर स्कूल में प्रैक्टिस हुई और अब वह नेशनल तायक्वोंडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

यह भी पढ़े :

इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीतना लक्ष्य

वही, अतुल कुमार सोनी के पिता अमित सोनी ने बताया कि काफी खुशी की बात है कि मेरे बेटे ने तायक्वोंडो में नेशनल में गोल्ड मेडल हासिल किया है। तायक्वोंडो का जो कैटेगेरिया होता है, उसमें अव्वल आया है। इस तरह बिहार का नाम अतुल ने ऊंचा किया है। अंडर-18 में उसने यह सफलता पाई है। यह अंडर-18 की जूनियर नेशनल प्रतियोगिता थी, जिसमें उसने यह गोल्ड मेडल जीता है।

Taekwondo 1 22Scope News

पिता ने कहा- वह चाहते हैं, कि मेरा पुत्र इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीते

पिता अमित सोनी ने कहा कि वह चाहते हैं कि मेरा पुत्र इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीते। सरकार यदि सहयोग करे तो मेरा पुत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करेगा और भारत का नाम दुनिया में ऊंचा करेगा, मेरा पूरा विश्वास है। हरिद्वार में तायक्वोंडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस तायक्वोंडो प्रतियोगिता में नेशनल में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह नेशनल तायक्वोंडो प्रतियोगिता 23 से 25 जून तक चली। इसमें भारत के सभी राज्यों से दो हजार खिलाड़ी जुटे थे। पुमसे में बिहार को नंबर वन ट्रॉफी मिली है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना चाहता है।

यह भी पढ़े : हेरहंज गांव में पुल नहीं होने से 4 दिनों से नदी के उफान में फंसे हैं लोग…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img