नए VOTERS को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, अधिकारियों ने कहा इस बार बढ़ाएं मत प्रतिशत

VOTERS

मधेपुरा: मधेपुरा में लोकसभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देश व जिला उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में मधेपुरा के चांदनी चौक स्थित एमपी कॉलेज परिसर में समावेशी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में नए मतदाताओं को जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारियों ने मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बारी बारी से मौजूद मतदाताओं को संबोधित कर कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को अछुण्ण बनाए रखने हेतु इस बार लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि आपके मधेपुरा का नाम प्रदेश ही नहीं पूरे देश में रोशन हो सके। इस मौके पर सहायक अपर समाहर्ता कृतिका मिश्रा ने नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

बता दें कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत काफी कम थी जिसको लेकर इस बार डीएम विजय प्रकाश मीणा जिले भर में लगातार समावेशी स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई कार्यक्रम चला रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में मधेपुरा का मत प्रतिशत करीब 75 से 80 प्रतिशत हो सके।

मौके पर मधेपुरा के डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि आज एमपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में नए मतदाताओं को मत प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान में बढ़ चढ़ का हिस्से लेने हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि जहां जिस बूथ पर मत प्रतिशत कम है उसे बढ़ाया जा सके। हालांकि डीएम विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में जिले के अलग अलग जगहों पर भी जिला प्रशासन टीम के द्वारा जन जागरूकता अभियान एक मुहिम के तरह चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मत प्रतिशत बढ़ सके।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- CM नीतीश पहुंचे मधेपुरा, रात्रिविश्राम के बाद कल करेंगे चुनावी सभा

VOTERS

VOTERS
VOTERS
VOTERS
VOTERS

Share with family and friends: