Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर करीब 60 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे और ऊपर का हिस्सा अचानक धंस गया।Garhwa: मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान पप्पू सिंह (35 वर्ष), पिता रामकुमार सिंह, निवासी मौ पुर बाबई गांव, सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में मनवीर...

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा, पांडे गए सिवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

Bokaro में Iron Businessman के घर GST Raid, CRPF और GST Officials की बड़ी कार्रवाई जारी

बोकारो में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के घर जीएसटी का छापा। चास में आधा दर्जन अधिकारियों व CRPF जवानों की मौजूदगी में छापेमारी जारी।Bokaro में Iron Businessman के घर GST Raid बोकारो:  चास के मानसरोवर ब्लॉक ‘डी’ स्थित लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के घर मंगलवार को सुबह से ही जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई कई घंटों से लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, टीम सात गाड़ियों में पहुंची, जिसमें आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए CRPF जवान शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि टीम ने घर और दफ्तर दोनों जगह...

बाबूलाल ने कोल इंडिया के अध्यक्ष को लिखा पत्र, कोयला चोरी की सीबीआई से कराएं जांच

रांची : बाबूलाल ने कोल इंडिया के अध्यक्ष को लिखा पत्र, कोयला चोरी की सीबीआई से कराएं जांच- धनबाद सहित

अन्य कोयला खदान क्षेत्रों से अवैध उत्खनन मामले में बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

उन्होंने इसीएल के अधिकारि‍यों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की जांच व कोयला चोरी मामले में सीबीआई या

किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराने की मांग की है.

उन्होंने लिखा है कि अवैध उत्खनन के परिणाम स्वरूप हृदय विदारक मौतें हो रही है.

उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को ऐसी ही घटना की जानकारी मिली,

जिसमें तीन अलग-अलग कोयला खदानों के धंसने से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत एक ही दिन हो गई.

मैं 4 फरवरी को तीनों कोलियरियों में हादसा वाले स्थान पर गया था

और साथ ही पीड़ित परिवारों से भी मिले. घटना तीन अलग-अलग कोलियरी क्षेत्र में घटित हुई,

जिसमें कापासारा और गोपीनाथपुर कोलियरी ईसीएल (ECL) और दहिबाडी कोलियरी बीसीसीएल (BCCL) क्षेत्र है.

अवैध उत्खनन से हो रही मौत

बाबूलाल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में न केवल फिर से उसी तरह से अंधाधुंध कार्य शुरू हुआ, बल्कि उसके कुछ दिन बाद पुनः कापासारा मुगमा एरिया में 3 मार्च को हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. अभी भी अन्य कोलियरी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला जारी है. फिर हाल ही में 28 और 29 मार्च को भी कापासरा कोलियरी में कई लोगों की खदान हादसे में मौत हुई है.

यहां कभी भी हो सकता है हादसा

उन्होंने लिखा कि मुगमा एरिया, ईसीएल के महाप्रबंधक और कपासारा कोलियरी का MDO जिस कंपनी के पास है, इनकी भूमिका भी इस पूरे मामले में संदेह से परे नहीं है. कापासारा कोलियरी का अवैध खनन इस कदर खतरनाक रूप ले चुका है कि जमीन के अंदर की सुरंग लगभग रेलवे लाइन को पार कर गई है. मुगमा रेलवे स्टेशन कोलकाता-दिल्ली मेन लाइन पर स्थित है और इस पर बहुत सी रेलगाड़ियों का आवागमन रहता है. यहां कभी भी कोई खतरनाक हादसा हो सकता है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जाने जा सकती है. साथ ही उन्होंने लिखा कि अवैध खदानों से जहां नियमित रूप से जान-माल का नुकसान हो रहा है. वहीं कोयलांचल क्षेत्र में रोजाना गैंगवार की स्थिति बनी रहती है. अवैध कोयले के कारोबार कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने में इस कोयलांचल क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है.

सीबीआई से कराएं कोयला चोरी की जांच

उन्होंने आग्रह किया है कि झारखंड के समस्त कोयला क्षेत्र जहाँ-जहाँ अवैध खनन हो रहा है जिसके कारण कई निर्दोष झारखंडवासी अपनी जान गवां रहे हैं. उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कदम उठाएं. साथ ही मुगमा एरिया, ईसीएल के महाप्रबंधक सहित उनके साथ लिप्त अन्य लोगों पर ईसीएल बंगाल की ही तर्ज पर आय से अधिक सम्पत्ति और कोयला चोरी की जांच सीबीआई जैसी किसी सक्षम संस्था से कराई जाए. ताकि कोयले चोरी के रैकेट की पहचान हो सके.

रिपोर्ट : मदन सिंह

42वें स्थापना दिवस पर बीजेपी ने निकाला जुलूस, बाबूलाल बोले- देश सेवा के लिए बनी है पार्टी

Related Posts

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा,...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी...

Big Breaking : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 की...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा बिहार के सत्ता के गलियारे से...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel