Latehar: जिले के बालूमाथ थाना चौक में सालों से अंधेरे में डूबा हाईमास्ट लाइट आखिरकार अब जल उठा। बीते 10 सालों से खराब पड़े इस हाईमास्ट लाइट को लातेहार विधायक प्रकाश राम के प्रयासों से दोबारा चालू किया गया। जैसे ही लाइट जली, पूरा थाना चौक सुनहरी रोशनी से नहा उठा और चारों ओर जगमगाहट फैल गई। लंबे समय बाद इस चौक को रोशनी से चमकते देखकर स्थानीय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने विधायक के इस कदम की भरपूर सराहना की।
उद्घाटन समारोह का आयोजन :
हाईमास्ट लाइट का विधिवत उद्घाटन बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने फीता काटकर और स्विच दबाकर किया। इस मौके पर थाना परिसर और चौक के आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। लाइट जलने के साथ ही लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जताई। कई लोगों ने कहा कि यह चौक रात में पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहता था, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी होती थी बल्कि असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की भी संभावना रहती थी। अब चौक में रोशनी लौटने से रात में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।
विधायक के प्रयासों से संभव हुआ कार्य :
विधायक प्रतिनिधि एवं बिजली विभाग के प्रभारी शैलेश सिंह ने जानकारी दी कि बीते कई महीनों से ग्रामीणों द्वारा हाईमास्ट लाइट के खराब रहने की शिकायत मिल रही थी। विधायक प्रकाश राम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और अपने निजी मद से हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराई। उन्होंने बताया कि विधायक का उद्देश्य है कि बालूमाथ क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो, ताकि लोगों को छोटे-छोटे मुद्दों के लिए परेशान न होना पड़े।
हाईमास्ट लाइट की मरम्मत होने से सरकारी अस्पताल, बड़का बालूमाथ मार्ग और चेताग–लातेहार मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को विशेष राहत मिलेगी। अब इन मार्गों पर रात में साफ दृश्यता मिलेगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल :
हाईमास्ट लाइट चालू होने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने विधायक प्रकाश राम को धन्यवाद दिया। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक लाइट नहीं, बल्कि “विकास की रोशनी” है जिसने बालूमाथ चौक को नई ऊर्जा दी है।रात के समय यहां का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहेगा। अब चौक न केवल रोशनी से चमकेगा बल्कि लोगों के भीतर सुरक्षा का एहसास भी बढ़ेगा।
मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर बालूमाथ थाना एसआई गौतम कुमार, भाजपा नेता कृष्णा यादव, विवेक सिंह, सोनू सिंह, अर्जुन कुमार, रवि सिंह, विनोद कुमार, अखिलेश भोक्ता, ज्ञानी पांडे, जितेंद्र कुमार, कैलाश यादव सहित कई स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्टः परमेश पांडे
Highlights