Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ranchi: जंगल में मिला दिव्यांग युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: बेड़ो थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घाघरा गांव के चामा खूंटियारी जंगल में 20 वर्षीय दिव्यांग युवक सोमरा कुजुर (पिता – जयु कुजुर) की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।Ranchi: युवक का अधजला शव मिला मंगलवार सुबह बेड़ो पुलिस को सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जंगल से युवक का अधजला शव बरामद किया है। शव की स्थिति बेहद भयावह थी। जानकारी के अनुसार, शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की डंडे...

Bokaro: स्टील प्लांट में हादसा, इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर दो मजदूर झुलसे

Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-1) विभाग में काम कर रहे दो मजदूर इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।Bokaro: कैसे हुआ हादसा? मंगलवार दोपहर करीब, SMS-1 विभाग के एरिया रिपेयर शॉप में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बीएसएल कर्मचारी देवरथ और ठेका मजदूर शक्ति एक इलेक्ट्रिकल पैनल में कार्य कर...

Realme GT 8 Pro हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा वाले इस फोन की जानिए कितनी कीमत है

Desk. Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 को कंपनी ने चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन ब्रांड के प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में आते हैं और इनमें कई पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। खास बात ये है कि Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, R1 X ग्राफिक्स चिप, और 7000mAh बैटरी जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं।Realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशन्सडिस्प्ले: 6.79 इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन रिफ्रेश रेट: 144Hz ब्राइटनेस: 7000 Nits पीक ब्राइटनेस प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 ग्राफिक्स: R1 X ग्राफिक्स चिप RAM...

10 साल बाद जगमगाया बालूमाथ थाना चौक, विधायक प्रकाश राम के प्रयास से हाईमास्ट लाइट फिर हुई चालू

Latehar: जिले के बालूमाथ थाना चौक में सालों से अंधेरे में डूबा हाईमास्ट लाइट आखिरकार अब जल उठा। बीते 10 सालों से खराब पड़े इस हाईमास्ट लाइट को लातेहार विधायक प्रकाश राम के प्रयासों से दोबारा चालू किया गया। जैसे ही लाइट जली, पूरा थाना चौक सुनहरी रोशनी से नहा उठा और चारों ओर जगमगाहट फैल गई। लंबे समय बाद इस चौक को रोशनी से चमकते देखकर स्थानीय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने विधायक के इस कदम की भरपूर सराहना की।

उद्घाटन समारोह का आयोजन :

हाईमास्ट लाइट का विधिवत उद्घाटन बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने फीता काटकर और स्विच दबाकर किया। इस मौके पर थाना परिसर और चौक के आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। लाइट जलने के साथ ही लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जताई। कई लोगों ने कहा कि यह चौक रात में पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहता था, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी होती थी बल्कि असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की भी संभावना रहती थी। अब चौक में रोशनी लौटने से रात में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।

विधायक के प्रयासों से संभव हुआ कार्य :

विधायक प्रतिनिधि एवं बिजली विभाग के प्रभारी शैलेश सिंह ने जानकारी दी कि बीते कई महीनों से ग्रामीणों द्वारा हाईमास्ट लाइट के खराब रहने की शिकायत मिल रही थी। विधायक प्रकाश राम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और अपने निजी मद से हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराई। उन्होंने बताया कि विधायक का उद्देश्य है कि बालूमाथ क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो, ताकि लोगों को छोटे-छोटे मुद्दों के लिए परेशान न होना पड़े।

हाईमास्ट लाइट की मरम्मत होने से सरकारी अस्पताल, बड़का बालूमाथ मार्ग और चेताग–लातेहार मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को विशेष राहत मिलेगी। अब इन मार्गों पर रात में साफ दृश्यता मिलेगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।

स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल :

हाईमास्ट लाइट चालू होने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने विधायक प्रकाश राम को धन्यवाद दिया। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक लाइट नहीं, बल्कि “विकास की रोशनी” है जिसने बालूमाथ चौक को नई ऊर्जा दी है।रात के समय यहां का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहेगा। अब चौक न केवल रोशनी से चमकेगा बल्कि लोगों के भीतर सुरक्षा का एहसास भी बढ़ेगा।

मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

इस अवसर पर बालूमाथ थाना एसआई गौतम कुमार, भाजपा नेता कृष्णा यादव, विवेक सिंह, सोनू सिंह, अर्जुन कुमार, रवि सिंह, विनोद कुमार, अखिलेश भोक्ता, ज्ञानी पांडे, जितेंद्र कुमार, कैलाश यादव सहित कई स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्टः परमेश पांडे

Related Posts

एक किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बालूमाथ पुलिस की...

Latehar: नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए बालूमाथ पुलिस ने गुरुवार की देर शाम जोगियाडीह मोड़ के पास बड़ी कार्रवाई की। पुलिस...

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव, हादसे की आशंका,...

Latehar: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव - जिले के चितरपुर मुरगाव ग्राम के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति...

Latehar: हाथी के बच्चे की मौत से वन विभाग में हड़कंप,...

Latehar: जिले के बालूमाथ प्रखंड के बघोता टोला में रविवार को एक जंगली हाथी का बच्चा मृत अवस्था में पाया गया। इस घटना से...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel