सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जन भर घर जलकर राख
50 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बेटी की शादी से पहले आशियाना जल गया. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में हुई है. बताया जाता है कि घरेलू गैस सिलेंडर फटने से करीब दर्जन भर घरों में आग लग गयी. इस घटना में दर्जन भर घर जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. मामला सकरा थाना क्षेत्र की है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से करीब दर्जन भर घर जलकर खाक हो गए. इसके साथ ही तकरीबन 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान का आकलन बताया गया. मामला सकरा थाना क्षेत्र के कटेसर पंचायत के रमनगरा गांव गणेश राय के घर में हुई. अचानक सिलेंडर फटने से अचानक नौ घरों में आग लग गई. इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार कटेसर पंचायत के रमनगरा गांव में गणेश राय के घर में सिलेंडर फटने से आग लगी. बताया जाता है कि गणेश राय के घर में रखे 7 लाख रुपए कैश सहित लाखों के गहने भी जल गए. इसके अलावा संन्दुक में रखे लाखों के जेवर भी जलकर राख़ हो गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
रिपोर्ट : विकास