खुसरूपुर : पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नामजद अभियुक्त प्रमोद सिंह गिरफ्तार

पटना : पटना के खुसरूपुर में एससी एसटी महिला के साथ मारपीट दुर्व्यवहार और गंदा पानी पिलाने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने इस मामले में कांड के नामजद अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 40 साल के प्रमोद सिंह की गिरफ्तारी पटना के ही फतुहा प्रखंड के समीप से की गई है।

ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण पैसे के लेनदेन का विवाद था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने भी स्वीकार किया है कि पैसे के लेनदेन के बीच ही विवाद था और उसने दुर्व्यवहार और मारपीट की बात स्वीकार की है। ग्रामीण एसपी ने कहा कि सारे मामलों की जांच फिहलाल चल रही है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: