किडनैपिंग केस में बड़ा खुलासा, अगवा जवान निकला लुटेरा

छपरा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उठाया

पटना : राजधानी पटना के किडनैपिंग केस में बड़ा खुलासा हुआ है.

अगवा बीएमपी 5 का जवान ही लुटेरा निकला है. पुलिस वर्दी और पुलिस की गाड़ी से कई जगह

लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है यह जवान सोना लूट कांड में शामिल रह चुका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जवान को छपरा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उठाया है.

वह छपरा के एक लूटकांड में वांछित था.

BMP के दो जवान गिरफ्तार

पटना से बिहार पुलिस की BMP विंग के दो जवानों को गिरफ्तार किया गया है.

लूट का सोना भी बरामद हुआ है. पुलिस जवानों ने ही वर्दी में कारोबारी से 60 लाख रुपये की कीमत के

सोने के जेवरात और 5 लाख रुपये कैश लूटे थे. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

सारण पुलिस रविवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है.

किडनैपिंग केस: 60 लाख के जेवरात और 5 लाख नगद की हुई थी लूट

5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार थाना इलाके में जेल गेट से महज 500 गज की दूरी पर

यूपी के बरेली निवासी स्वर्ण व्यवसायी से 60 लाख के जेवरात और पांच लाख नगद रुपये की लूट हुई थी.

छपरा की स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को पटना में दबिश दी.

पटना पुलिस की मदद से रुपसपुर थाना इलाके के महुआबाग से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के

जवान शशि भूषण सिंह को पकड़ा गया. फिर उसकी निशानदेही पर

एक और सिपाही पंकज को भी गिरफ्तार किया गया.

सादे लिबास में छपरा पुलिस की टीम ने उठाया

सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में आरा में भी छापेमारी की गई है.

पुलिस को काफी मात्रा में सोना भी मिला है.

सादे लिबास में आई छपरा पुलिस की टीम ने जब सिपाही शशिभूषण को उठाया तो उसके

अपहरण की अफवाह उड़ गई. सिपाही की पत्नी अपहरण का केस दर्ज करवाने रुपसपुर थाने तक पहुंच गई लेकिन देर रात मामला कुछ और ही निकला.

किडनैपिंग केस: पत्नी ने दी ये जानकारी

आरोपी शशिभूषण बीएसएपी-5 में तैनात है. उसकी पत्नी ने बताया कि सुबह के वक्त वह ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन जब उसे कॉल किया गया तो उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा. बाद में परिजन को पता चला कि महुआबाग इलाके से एक बड़ी चार पहिया गाड़ी पर सवार लोग उसे अपने साथ ले गए हैं. इस गिरफ्तारी की पुष्टि न तो पटना और न ही सारण पुलिस ने की है.

बड़े गैंग का हो सकता है खुलासा

इस मामले में पुलिस बड़े गैंग का खुलासा कर सकती है, जिसे सिपाही ही ऑपरेट कर रहे थे. पंकज के कनेक्शन दूसरे राज्यों में सक्रिय लुटेरों से भी है. इस मामले में सारण पुलिस ने दोनों सिपाहियों के अलावा कुछ और संदिग्धों को भी आरा जिले से उठाया है.

किडनैपिंग केस: पुलिस की वर्दी में ही स्वर्ण व्यवसायी से की थी लूट

पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने अपने बयान में बताया था कि बोलेरो सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट की थी. उनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी. इसमें एक अपराधी पुलिस की वर्दी भी पहने था. जब व्यवसायी ने अपराधियों से पूछा कि मुझे कहां ले जा रहे हैं तो थाने जाने की बात कही. इसके बाद 900 ग्राम सोने के जेवरात और 139 ग्राम का सोना और पांच लाख नगद रुपये लूटे गए.

रिपोर्ट: गौरव

Share with family and friends: