देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, निशिकांत दुबे-मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज

देवघर : देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. इस मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद

निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनंद की शिकायत पर कुंडा थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है.

वहीं निशिकांत दुबे ने भी एसपी को पत्र लिखा है.

देवघर एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से आए थे सभी लोग

बता दें कि दुमका में मृत छात्रा के परिजनों से मिलने व उन्हें सहायता राशि देने

सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से आए थे.

वापसी के क्रम में हुए विवाद को लेकर अब देवघर डीसी के आदेश पर सांसद,

उनके दोनों बेटों कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी,

देवघर एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा समेत 9 पर कुंडा थाने में केस दर्ज किया गया है.

जबरन एटीसी में किया प्रवेश

डीएसपी सुमन आनंद द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, 31 अगस्त की दोपहर एक बजे

निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे. शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूप में प्रवेश कर गए. बता दें कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है. शिकायत के मुताबिक, इन लोगों ने जबरन एटीसी में प्रवेश किया. इसके बाद क्लिरियेंस लेकर सांसद और उनके साथ के लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए.

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक – क्लीयरेंस के लिए बना रहे थे दबाव

आरोप है कि इसके बाद कई लोग प्लेन से उतर कर एटीसी बिल्डिंग में घुस गए और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर जबरन टेक ऑफ की परमिशन ली. इसके बाद क्लीयरेंस दिया गया. और पायलट एवं यात्री पुनः चार्टर्ड प्लेन के अंदर गये और इसके बाद चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कर गई. आपको बता दें कि नाइट ऑपरेशन की सुविधा न होने की वजह से एयरपोर्ट पर शाम पांच बजकर तीस मिनट के बाद लैंडिग और उड़ान की इजाजत नहीं है. कर्मियों पर दबाव डालकर बोला जा रहा था कि यात्रियों को आज ही लौटना जरूरी है इसलिए एटीसी क्लीयरेंस दिया जाए. कुछ देर बाद सांसद निशिकांत दुबे व मनोज तिवारी सहित अन्य भी एटीसी रूम में पहुंच गए और जल्द क्लीयरेंस के लिए दबाव बना रहे थे.

देवघर एयरपोर्ट पर इन लोगों ने किया सुरक्षा का उल्लंघन

इसके बाद उन्हें एटीसी क्लीयरेंस मिल गया व सभी लोग वहां से निकल गए. जांच के क्रम में पता चला कि 31 अगस्त को सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन करते हुए मुकेश पाठक, देवता पांडेय व पिंटू तिवारी एटीसी बिल्डिंग में प्रवेश कर गए थे. डीएसपी ने प्लेन के पायलट, सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों पुत्रों, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने व एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व यात्रियों को अप्रत्यक्ष रूप से एटीसी रूम में प्रवेश व उपस्थिति के लिए समर्थन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन की प्रतिलिपि डीसी, एसपी व एसडीपीओ को भी दी गई है.

रिपोर्ट: पितांबर

Share with family and friends: