Bihar EOU बन रहा मिसाल, साइबर अपराध के मामले में लगातार मिल रही सफलता

Bihar EOU

Bihar EOU

पटना: इन दिनों पूरे देश में साइबर अपराध एक बड़ा अपराध का रूप लेने लगा है। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देख कर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी चिंतित है और इससे निपटने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है और इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई दिन रात काम कर रहा है। इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक नई रणनीति भी बनाई है और इसके तहत ईओयू एक अलग से साइबर सेल का गठन करने जा रहा है।

EOU के साइबर सेल का होगा विस्तार

मामले में पुलिस हेडक्वार्टर एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि ईओयू के भवन में पुलिस अधिकारी दिन रात साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। अब इस यूनिट का विस्तार किया जा रहा है और इसके लिए हमने जगह चिह्नित कर लिया है अब भवन निर्माण करना होगा जहां साइबर यूनिट का विस्तार किया जायेगा। इसके लिए साइबर डीआईजी, और साइबर आईजी का पद सृजित किया गया है और वे इसी भवन में बैठेंगे।

यहां पर सभी बैंकों के एक अधिकारी भी रहेंगे ताकि हम लोग बैंक खातों पर भी नजर रख सकें। यहां पर आमजन भी आ सकेंगे और वे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे जिस पर हमारा साइबर सेल त्वरित कार्रवाई करेगा और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जायेगा।

सफलता दर में हो रही है वृद्धि

इस दौरान ईओयू के एडीजी सुनील कुमार ने आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा साइबर अपराध के मामले में अपनी उपलब्धियों को बताया और कहा कि हमने साइबर फ्रॉड के जरिये हमलोग 17 प्रतिशत की राशि का फ्रॉड होने से रोकने में सक्षम हैं। हमारी कोशिश है कि इस आंकड़ा को और आगे बढ़ाया जाए और हमलोग इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में हम हैं बेहतर

वहीं आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े आंकड़ों की रिपोर्टिंग के मामले में दिन प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए 2023 में बिहार सरकार ने महत्वूर्ण कदम उठाते हुए EOU में 1930 कॉल सेंटर की स्थापना की और इसके बाद पटना समेत राज्य के सभी 44 पुलिस जिले में साइबर थाना खोलने को लेकर अधिसूचित किया। ढिल्लों के मुताबिक सरकार के इस पहल के बाद साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में हम लोगों को काफ़ी मदद मिली।

इसका फल यह हुआ कि 2023 में जहाँ हम लोग साइबर अपराध पर नकेल कसने और पीड़ित लोगो के पैसे होल्ड करवाने के मामले में पूरे भारत में 28वें स्थान पर थे वही इस वर्ष पिछले माह नवंबर तक में पैसा होल्ड करवाने के मामले में हम लोगो का स्थान पूरे भारत में तीसरा स्थान रहा और पैसे वापसी करवाने के मामले में बारहवाँ स्थान हम लोगो ने हासिल किया है।

हालांकि बीच के कुछ महीने ऐसे भी रहे जब हम लोग साइबर ठगी के शिकार हुए लोगो के पैसे होल्ड करवाने के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर रहे थे। बात FIR की करे तो साइबर अपराध से जुड़े FIR दर्ज करने के मामले में EOU का स्थान पूरे देश में तीसरा है। हम लोगों की कोशिश होगी कि हम लोग अपनी कार्यक्षमता आने वाले दिनों में और बेहतर कर सके।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    PK ने सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा ‘हित में निर्णय ले सरकार नहीं तो…’

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Bihar EOU Bihar EOU Bihar EOU Bihar EOU Bihar EOU

Bihar EOU

Share with family and friends: